Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 25, 2025

मंदी का दौर जारी, कर्मचारियों की छंटनी में तेजी, अब गूगल की पेरेंट कंपनी की बारी, जानिए किस कंपनी में कितनी छंटनी

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक 12,000 कर्मचारियों को नौकरियों से निकाल रही है। इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ साझा किए गए एक स्टाफ मेमो में यह बात कही है। यह कटौती टेक्नालॉजी के क्षेत्र में एक और खलबली पैदा करने वाली है। उसके प्रतिद्वंद्वी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने पहले ही कहा है कि यह 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नौकरियों में कटौती से कंपनी की सारी टीमें प्रभावित होंगी, इनमें रिक्रूटिंग और कॉर्पोरेट कामकाज के साथ-साथ इंजीनियरिंग व उत्पाद से जुड़ी टीमें भी शामिल हैं। गूगल ने कहा है कि, यह छंटनी दुनिया भर में हो रही है और इससे अमेरिकी कर्मचारी तुरंत प्रभावित होंगे। यह खबर आर्थिक अनिश्चितता के साथ-साथ टेक्नालॉजिकल प्रॉमिस के उस दौर में आई है, जब Google और Microsoft सॉफ्टवेयर के नए क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं। इसको जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में जाना जाता है। अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक नोट में कहा कि मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे उत्पादों और सेवाओं के मूल्य और एआई में हमारे शुरुआती निवेश की बदौलत सामने आने वाले बड़े अवसर को लेकर आश्वस्त हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दुनियाभझर में छंटनी का दौर हुआ तेज
दुनियाभर की टेक कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी का दौर चल रहा है। इस कंपनियों में मेटा, अमेजन, एचपी और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। कंपनियां 2020 से ही बड़ी मात्रा में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में कम से कम 853 टेक कंपनियों ने अब तक लगभग 137,492 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इस साल नवंबर के महीने में यूएस टेक सेक्टर में 73,000 से अधिक कर्मचारियों को मेटा, ट्विटर, सेल्सफोर्स, नेटफ्लिक्स, सिस्को और रोकू जैसी अन्य टेक कंपनियों ने बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महामारी के दौरान कंपनियों का हुआ फायदा
साल 2020 के दौरान टेक कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम करने की सुविधा दी, जिसके बाद कंपनियों को होने वाले खर्च में भारी कमी आई थी। इस कमी के बाद इनके मुनाफा में भी बढ़ोतरी हुई थी। शेयरों में भी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब कंपनियां घाटे की ओर जा रही हैं। इस कारण कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कौन सी कंपनी कितने कर्मचारियों को निकाल रही
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी अमेजन ग्लोबल स्तर पर 18000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है।
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी।
टेक फर्म माइक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है।
सेलफोर्स कुल 8000 कर्मचारियों को निकालेगा।
एचपी 6000, ट्विटर 6,700 और सीगेट 3000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन कंपनियों के भी छंटनी का प्लान
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है जो कि कंपनी के कुल ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 फीसदी से कुछ कम है। वहीं Adobe अपने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा। टेक कंपनी सिस्को अपने कर्मचारियों का 5 प्रतिशत को नौकरी से निकालेगा। कॉइनबेस 1200 कर्मचारियों, डैपर लैब्स 22 फीसदी, क्वालकॉम, सिल्वरगेट, अपस्टार्ट और अन्य कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई हैं। ये कंपनियां 2023 के दौरान लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये है कारण
ऑनलाइन बिजनेस के चलते अधिक मात्रा में हायरिंग की गई। यह नौकरी जाने के एक सबसे बड़े कारण में से एक है। कंपनियों ने लॉकडाउन में ऑनलाइन काम के चलते पहले जरूरत से ज्यादा लोगों को हायर कर लिया और अब जब मार्केट में गिरावट आई तो कंपनियां बैलेंस बनाने के लिए लगातार नौकरी से निकाल रही हैं। कंपनियां बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच अपने खर्च को कम करने के लिए भी लगातार छंटनी कर रही है। पहले लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम की वजह से पीसी और लैपटॉप सेगमेंट की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया था, लेकिन अब यह मार्केट डाउन हो रहा है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page