कांग्रेस में भी बगावत के सुर, पूर्व विधायक हरीश दुर्गापाल की कांग्रेस छोड़ने की चेतावनी, रंजना ने भी दिखाए तेवर
उत्तराखंड में कांग्रेस ने 64 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। टिकट में दौड़ में शामिल कई कांग्रेसियों का नाम सूची में नहीं होने से उन्हें जोर का झटका लगा है। ऐसे में नाराज लोगों को मनाने के लिए पार्टी का आज से डैमेज कंट्रोल अभियान भी शुरू हो जाएगा।

लैंसडौन से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु एवं पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाई रावत को टिकट दिया है। हरक सिंह रावत और अनुकृति हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे। हरक सिंह पूर्व में हरीश रावत सरकार के दौरान बगावत कर भाजपा में शामिल होने वाले नौ विधायकों में शामिल थे। इसी के चलते उनकी कांग्रेस में एट्री का हरीश रावत विरोध कर रहे थे। हाल ही में भाजपा ने उन्हें निष्कासित किया तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। हालांकि हरक सिंह रावत को अभी तक किसी सीट से टिकट नहीं दिया गया है। कांग्रेस में कहा जा रहा है कि पार्टी में एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा, लेकिन पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे को टिकट देते हुए इस सिद्धांत को नजर अंदाज किया गया है। वहीं, अनुकृति गुसाई को टिकट देने के चलते लैंसडौन में कांग्रेस में बगावत होनी लगभग तय है।
लैंसडौन क्षेत्र में पिछले पांच साल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेसियों में 12 लोगों ने टिकट की दावेदारी की थी। वे पहले से ही हरक सिंह रावत या उनकी पुत्रवधु को टिकट देने का विरोध कर रहे थे। साथ ही कहा था कि यदि इन 12 दावेदारों से इतर किसी को टिकट दिया तो वे अपने बीच से ही किसी को निर्दलीय चुनाव लड़ाएंगे। अभी तक इसे दबाव की राजनीति कहा जा रहा था। अब इनमें से किसी को टिकट न मिलने पर बगावत के सुर तेज होने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान कर दिया है। बुधवार को रंजना रावत नामांकन पर्चा दाखिल कर सकती हैं।
वहीं, लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को बनाया है। इसके बाद पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल खेमा नाराज हो गया है। बताया जा रहा है कि आज हरीश दुर्गापाल के घर में एक मीटिंग भी है। इनमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। हरीश दुर्गापाल का सोशल मीडिया में एक बयान भी जारी हुआ है। इसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया है। वह सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस को छोड़ देंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।