पढ़िए राजकाज की खबरें, किन योजनाओं में धनराशि स्वीकृत, मदद को बढ़े हाथ, सीएम ने क्यों किया हवन, क्यों हटे हड़ताल से
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत देहरादून जनपद के विधानसभा क्षेत्र में मसूरी में वार्ड-01 मालसी की आंतरिक सड़कों, नालियों एवं पुश्तों के निर्माण कार्य हेतु 99.62 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने राज्य योजनांतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के अंतर्गत विभिन्न 14 निर्माण कार्यो के संबंध में 6 करोड़ 27 लाख, विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में विभिन्न 02 निर्माण कार्य के लिए 70 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विभिन्न 04 निर्माण कार्यो के संबंध में 2 करोड़ 53 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर में विभिन्न 06 कार्यों के लिए 5 करोड़ 86 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र काशीपुर में विभिन्न 08 निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 86 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग की ओर से चंपावत के नरियाल गांव में राज्य पशु प्रजनन फार्म एवं पशुशालाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण के लिए 4 करोड़ 41 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के विकासखण्ड बेरीनाग के अंतर्गत रीठा रैतोली से भुवानी तक मोटर मार्ग के विस्तार हेतु 64 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के भटवाड़ी के अंतर्गत ग्राम बद्राणी मोटर मार्ग का नाम शहीद श्री विपिन शाह के नाम पर रखे जाने की भी स्वीकृति दी है।
प्रोग्रेसिव लाइफ साइंसेज ने दिए दवा और मेडिकल उपकरण
बीजापुर स्थित सेफ हाउस में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से प्रोग्रेसिव लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन विश्वदीप बंसल ने मुलाकात की। इस दौरान बंसल ने कोविड-19 के उपचार संबंधित दवाइयां, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, हैंड सेनीटाइजर उपलब्ध भेंट किए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस सामग्री को उत्तरकाशी एवं चमोली के दूरस्त गाँवों में भेजने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। और सामाजिक कार्यकर्ता श्री शरत पंत और श्री भूपेश जोशी द्वाराहाट क्षेत्र से उपस्थित रहे।
हड़ताल में नहीं हैं शामिल
बीजापुर सेफ हाउस में ऊर्जा ऑफिसर सुपरवाइजर एंड स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्रीतीरथ सिंह रावत को अवगत कराया कि इस कोविड काल में ऊर्जा ऑफिसर सुपरवाइजर एंड स्टाफ एसोसिएशन किसी भी प्रकार से किसी हड़ताल में शामिल नहीं है। एसोसिएशन के कर्मियों ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराइ जाएगी। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, ऊर्जा ऑफिसर सुपरवाइजर इन स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव दीपक पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीआर पुरोहित समेत एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
महेश जीना ने ली शपथ
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधानसभा में सल्ट विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक श्री महेश जीना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने महेश जीना को शपथ दिलाई। महेश जीना हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा के टिकट से विजयी हुए थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायकगण उपस्थित थे।
विधानसभा कार्यालय में की पूजा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में पूजा – अर्चना कर सरकारी कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार विधानसभा पहुंचे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, श्री बंशीधर भगत, श्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायकगण उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।