आरसीबी को लगा बड़ा झटका, हर्षल पटेल आइपीएल छोड़कर घर लौटे, दुख भरी खबर के बाद उठाया ये कदम
आरसीबी के क्रिकेटर हर्षल पटेल पर टूटा दुखों का पहाड़ टूटा है। ऐसे में उन्हें आइपीएल छोड़कर घर जाना पड़ गया है। दरअसल क्रिकेटर की बहन का निधन हो गया है।

वैसे आरसीबी क्रिकेटर 12 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ मैच से पहले फिर से टीम के बायोबबल में जुड़ेंगे। हर्षल ने भारत के लिए अबतक 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। बता दें कि हर्षल ने पिछले साल ही भारत के लिए डेब्यू किया था। बता दें कि मैच में मुंबई को आरसीबी ने 7 विकेट से हरा दिया था। मुंबई की बल्लेबाजी बेहद ही औसत रही था। सूर्यकुमार के अलावा दूसरे मुंबई के बल्लेबाज क्रीज पर जमकर नहीं खेल पाए थे। सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने छह विकेट पर 151 रन बनाये, लेकिन आरसीबी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।