आरबीआइ ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, फिर बढ़ेगी आपके लोन की ईएमआइ

RBI पॉलिसी की अहम बातें
– रिजर्व बैंक ने रेपो दरों को आधा प्रतिशत बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है. नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू। – एसडीएफ रेट्स 4.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत किया।
– एमएसएफ दरें 5.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.65 प्रतिशत किया।
– दूसरी और तीसरी तिमाही में भी महंगाई दर ऊपर रहने का अनुमान।
– साल 2022-23 में 7.2 प्रतिशत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महंगाई और मंदी को लेकर चिंता
रिजर्व बैंक गवर्नर ने अपने संबोधन में दुनिया भर में बढ़ती महंगाई और मंदी को लेकर चिंता जताई हैं। उन्होने कहा की उभरती हुई अर्थव्यवस्था कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही हैं, जिसमें कमजोर घरेलू करंसी और विदेशी फंड का बाहर निकलना और घटता विदेशी मुद्रा भंडार शामिल है। गवर्नर के मुताबिक भारत भी ऐसी चुनौतियां का सामना कर रहा है। उन्होने कहा कि हालांकि आने वाले समय में भारत के लिए स्थितियां बेहतर होंगी और और महंगाई भी नीचे आएगी। गवर्नर शक्तिकांत दास के मुकाबले अर्थव्यवस्था से जुड़े कई संकेतक बेहतर संकेत दे रहे हैं। फिलहाल विदेशी मुद्रा भंडार और सिस्टम में लिक्विडिटी की स्थिति मजबूत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगातार तीसरी बार बढ़ीं रेपो दरें
रिजर्व बैंक ने रेपो दरों में आज लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी की है, इससे पहले जून पॉलिसी में दरें आधा प्रतिशत बढ़ाई गई थीं। वहीं मई में एक अप्रत्याशित फैसले के साथ दो पॉलिसी समीक्षा के बीच में दरें 0.4 प्रतिशत बढ़ी थीं। इससे पहले कोरोना के काल में रिजर्व बैंक ने लगातार 11 बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।