शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो, न खुद कर रहा और न ही प्रेमिका को करने दे रहा शादी
पहले शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो भी बना डाली। अब न तो वह खुद ही उससे शादी कर रहा है और न ही प्रेमिका की कहीं शादी होने दे रहा है। ऐसे में प्यार में धोखा खाने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी क्षेत्र का है। बनभूलपुरा थाने में इस संबंध में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई। युवती ने आरोप लगाया कि पड़ोस के एक युवक ने निकाह करने की बात का भरोसा दिलाया और होटल सहित कई जगहों पर लेकर जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद जब उसके रिश्ते आने लगे तो प्रेमी ने मना करवा दिया। इस पर युवती ने सभी रिश्ते ठुकरा दिए। जब युवती ने आरोपित से निकाह करने की बात की तो वह टालमटोल करने लगा। निकाह के लिए आरोपित पर दबाव बनाया तो वह मुकर गया। अब युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
22 वर्षीय युवती ने 15 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक का घर पर आना-जाना था। चार साल पहले उसकी मां मायके गई थी। पिता काम पर गए तो युवक घर पहुंचा और दुष्कर्म किया। उसने वीडियो भी बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर चार साल से वह दुष्कर्म कर रहा है। आरोप लगाया कि युवक ने किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और यदि चुप रही तो वह निकाह करेगा। इसके बाद कई बार उसने होटल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया।





