कल से शरू होगा दून के राजपुर में रामलीला का मंचन, देरी से मिली अनुमति, इस बार 72वें साल में प्रवेश
देहरादून में पुरानी रामलीलाओं में शुमार राजपुर स्थित वीरगिरवाली में आदर्श रामलीला सभा दूसरे नवरात्र यानी कि आठ अक्टूबर से रामलीला का मंचन आरंभ कर रही है। किसी जमाने में राजपुर की रामलीला को देखने से लिए देहरादून शहर के दूर दराज क्षेत्र के लोगों के साथ ही पैदल मार्ग से मसूरी के लोग भी आते थे। देवनंदी शैली की इस रामलीला को लोग बखूबी पसंद करते हैं। पिछले साल कोरोनाकाल के दौरान यहां प्रतीकात्मक रूप से सिर्फ एक दिन रामलीला का मंचन किया गया था।
इस बार यहां 20 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन होगा। श्री आदर्श रामलीला सभा राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार अब जाकर रामलीला मंचन की अनुमति मिली है। विलंब से अनुमति मिलने के कारण आयोजन की तैयारी भी पूरी नहीं हो पाई है। फिर भी सभा के सभी सदस्य दिन रात की मेहनत करके रामलीला को संपन्न करने की तैयारी में जुटे हैं। इस रामलीला के पात्रों में दो सगे भाइयों उपदेश भगवान राम और गणेश लक्ष्मण का किरदार निभाते हैं। वहीं सर्वेश सीता, दिनेश रावण, चरण दशरथ, रघुवीर ताड़का, बाबूलाल विभीषण और परशुराम का अभिनय शिवदत्त वशिष्ठ करेंगे। प्रधान योगेश अग्रवाल ने इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालु नागरिकों को सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को राजनेताओं एवं जनपद के नागरिकों को आमंत्रित किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।