Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 10, 2025

मोहब्बत की रामलीला, अंधा प्यार, छोड़ दिया घरबार

प्रतिकात्मक फोटो।

एक समय ऐसा था, जब पितृ पक्ष में रामलीला की तैयारी चल रही होती थी। गांव, शहर व मोहल्लों में रामलीला कमेटियों के अंतर्गत इन दिनों रामलीला की रिर्हलसल शुरू हो जाती थी। नवरात्र शुरू होते ही रामलीला भी शुरू होती और दशहरे के आसपास रामलीलाओं का समापन होता। रामलीला के मुख्य पात्रों की इतनी डिमांड होती कि एक रामलीला से दूसरी रामलीला तक उनकी बुकिंग रहती। ऐसे में कई जगह पात्रों की उपलब्धता के कारण अक्टूबर अंत या नंबर माह में भी रामलीलाओं का आयोजन होता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रामलीलाएं आज भी हो रही हैं, लेकिन इनके पंडाल सिमटते जा रहे हैं। इनकी संख्या भी गिनती भर की रह गई है। आज से करीब चालीस साल पहले तक रामलीलाओं के मंचन को लेकर जगह जगह समितियां गठित कर रामलीलाओं का आयोजन करने की होड़ रहती थी, वहीं अब ऐसे आयोजन समेटने में होड़ जारी है। ये भी सच है कि टीवी के घर घर प्रवेश के बाद रामलीलाओं का क्रेज कम हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बचपन में मुझे रामलीला खूब भाती थी। क्योंकि तब टेलीविजन होते नहीं थे। सिनेमा बामुश्किल से छह माह या साल में एक बार ही देखा जाता था। ऐसे में रामलीला के पात्र ही लोगों का आदर्श होते थे। फिल्म के हीरो के बाद रामलीला के पात्रों की भी काफी धाक होती थी। या यूं कहें कि राम व लक्ष्मण की भूमिका निभाने वालों पर युवतियां जान छिड़कती थीं। कहते हैं कि व्यक्ति जैसा करता है, सोचता है, वैसा ही बन जाता है। लेकिन, रामलीला के पात्रों के लिए यह अवधारणा मुझे उलट बैठती नजर आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रामलीला के राम व लक्ष्मण के पात्र आदर्श पुरुषों का चरित्र को निभाने के बाद भी अपने चरित्र में जरा सा बदलाव नहीं ला सके। आम युवाओं की तरह उनकी आदतें रही। ऐसे में जब मैं बड़ा होने लगा तो मुझे रामलीला कला व संस्कृति को आगे बढ़ाने का ही माध्यम लगी। इसके माध्यम से दी जा रही शिक्षा से समाज में बदलाव की अपेक्षा मुझे बेमानी नजर आने लगी। क्योंकि साल भर हम अच्छा वर्ताव न करें और दिन विशेष पर ही अच्छे बनने की कोशिश करें तो इसका ज्यादा असर नजर नहीं आता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करीब 35 से 40 साल पहले की बात वक्त रामलीला के कुछ पात्र ऐसे थे, जिनकी डिमांड कई रामलीलाओं में थी। उन्हें एक कमेटी की रामलीला में अभिनय करने के बाद दूसरे गांव की रामलीला में भी अभिनय करना पड़ता था। ऐसे में जब एक स्थान पर चल रही रामलीला का समापन होता तब ही दूसरी रामलीला की शुरूआत होती। अच्छे पात्रों को मेहनताना भी मिलता था। जब में 12 वीं में पढ़ता था, उस समय देहरादून की एक रामलीला में राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले युवकों पर युवतियां काफी आकर्षित होती थी। इसमें लक्ष्मण का अभिनय जो करता था इस युवक को कई नाम से पुकारा जाता था, लेकिन मुझे उसका एक नाम आज भी याद है । वह नाम था मोहब्बत। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

युवक हिंदू था, उस पर एक नाबालिक किशोरी फिदा हो गई। वह नवीं में पढ़ती थी। उसकी माता का देहांत हो चुका था। पिता सरकारी नौकरी में थे। उसका बड़ा भाई मेरा मित्र था, जो मुझसे दो साल बड़ा था। भाई तो समझदार था, लेकिन घर में मां न होने के कारण बहन को अच्छा-बुरा समझाने वाला कोई नहीं था। मोहल्ले की महिलाओं की टोली के साथ युवती भी रामलीला देखने जाती। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अब देखो पात्रों की नजर। स्टेज से ही वे आजकल के बाबाओं की तरह भांप लेते थे कि सामने भीड़ में कौन की लड़की और महिला उसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो रही है। मोहब्बत को यह अहसास हो गया कि युवती उसकी तरफ आकर्षित हो रही है। ऐसे में उसने युवती के घर के आसपास चक्कर लगाने शुरू कर दिए। वह किसी पेड़ या झाड़ी की ओंट से युवती को देखता रहता। दशहरा निपट गया था और बच्चे दीपावाली का इंतजार कर रहे थे। कभी कभार आतिशबाजी भी करते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एक दिन युवती के छोटे भाई ने राकेट छोड़ा। यह राकेट घर के निकट झाड़ी की ओंट में छिपे मोहब्बत की आंख में जा लगा। मोहब्बत के परिजनों ने उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जितने दिन वह अस्पताल में रहा, उतने दिन युवती स्कूल से घर जाते समय उसे देखने जरूर जाती। साथ ही घर से उसे खाना बनाकर भी ले जाती। दोनों का प्यार पींगे मार रहा था। मोहब्बत को अस्पताल से छुट्टी मिली, लेकिन उसकी एक आंख डॉक्टर भी नहीं बचा पाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मोहब्बत अक्सर युवती के घर उस समय ही मिलने जाता, जब उसका बड़ा भाई यानी मेरा मित्र और उसके पिता घर पर नहीं होते। मुझे जब दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात पता चली तो मैं संकट में पड़ गया कि इसे मित्र को बताऊं या ना छिपाऊं। फिर मैने मित्र को बताने का निश्चय किया। मैने मित्र को उतना ही बताया, जितना मुझे पता था। अपनी बहन के बारे में मुझसे सुनने के बाद मित्र मेरे से भी चिढ़ गया। उसने मुझसे मिलना जुलना बंद कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एक दिन मित्र को अपने घर मोहब्बत नजर आया। उसने उसे डांट कर भगा दिया। तभी उसे मेरी बातों पर विश्वास हुआ। उसने अपनी बहन को डांटा, डराया, धमकाया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। वह एक दिन अपने कपड़े लेकर घर से भाग गई। हुआ वही, जो अमूमन ऐसे मामलों में होता है। पुलिस में रिपोर्ट कराई गई। मोहब्बत गिरफ्तार हो गया। अदालत में जब बयान का समय आया तो युवती अपने भाई व पिता की ओर से रटाए गए सारे डायलॉग भूल गई। वह मोहब्बत से चिपटकर रोने लगी। उसने यहां तक कह दिया कि जब वह बालिग हो जाएगी, मोहब्त से ही शादी करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस प्रेम कहानी का अंत सुखद व दुखद दोनों ही रहे। युवती के भाई व पिता को कुछ लोगों ने समझाया तो वे मान गए। मोहब्बत से उसका विवाह रचा दिया गया। विवाह के पश्चात युवती आगे की पढ़ाई नहीं कर पाई। युवती को कुछ दिनों तक तो ससुराल वालों ने खुश रखा, फिर उस पर अत्याचार होने लगे। मोहब्बत भी हमेशा शराब में डूबा रहता। छोटी उम्र में विवाह। फिर चार बच्चों की मां। इस पर युवती के चेहरे में जल्द ही झुर्रियां पड़ गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घर में क्लेश ज्यादातर आर्थिक स्थिति पर ही होते हैं। यदि हर व्यक्ति की जरूरत पूरी नहीं होती। कमाई के संसाधन नहीं हों तो पूरा परिवार चिढ़चिढ़ा होने लगता है। ऐसे में प्यार का भूत भी लोगों से सिर से उतर चुका होता है और फिर गरीबी, परिवार, क्लेश आदि की सच्चाई का सामना करना पड़ता है। एक दिन पल्टन बाजार में मुझे एक महिला मिली। मैं उसे पहचान नहीं सका। उसने ही पहचाना और पैर छुए, फिर परिचय दिया। पता चला कि वह तो मित्र की बहन थी, जिसने मोहब्बत की रामलीला से आकर्षित होकर लव मैरीज की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जवानी में ही उसके बाल सफेद हो चुके थे। चेहरे की चमक गायब हो चुकी थी। कपड़े भी साधारण थे। फिर पुरानी याद आते ही मेरी आंखों के आगे रामलीला के दृश्य नाचने लगे। उसकी हालत देखकर मैं यह भी पूछने का भी साहस तक नहीं कर सका कि कैसी हो…….। इस मुलाकात के भी करीब 25 साल हो चुके हैं। तब से मैने उसे आज तक नहीं देखा। बस अब मन में यही दुआ रहती है, जहां भी वो है खुश रहे।
भानु बंगवाल

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page