रामचरण, एनटीआर जूनियर, आलिया और अजय देवगन की आरआरआर ने रिलीज से पहले कमाए 750 करोड़, तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

बाहुबली जैसी रिकॉर्ड ब्रेकिंग मूवी बनाने वाले एसएस राजामौली एक बार फिर एक बिग बजट फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली और पुष्पा के कलेक्शन को चुनौती दे सकती है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में राजामौली की आरआरआर इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी या नहीं ये देखने वाली बात है।
हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर इसकी पहले दिन की कमाई का जो आकलन किया जा रहा है, वो काफी जबरदस्त है। बुकिंग लगातार जारी है ऐसे में ये फिल्म अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बुधवार से ही इस मेगा स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, फिल्म में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।
#RRR day 1 expected worldwide gross close to ₹250 crores.
Telugu states (110), Overseas (75), Hindi (25), Karnataka (14), TN (10), Kerala (4). pic.twitter.com/u1xjko8EAn
— LetsOTT Global (@LetsOTT) March 23, 2022
ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरआरआर की एडवांस बुकिंग ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर डाले हैं. खबरों की मानें तो आरआरआर तेलुगु राज्यों में 110 करोड़ रुपये, ओवरसीज 75 करोड़ रुपये, हिंदी 25 करोड़ रुपये, कर्नाटक 14 करोड़ रुपये, तमिलनाडु 10 करोड़ रुपये, केरल में 4 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई करने वाली है। इसके पहले बाहुबली 2 ने पहले दिन करीब 121 करोड़ का कारोबार किया था। अब आरआरआर की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एसएस राजामौली की आरआरआर, बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रूपये कमा लिए हैं। आंध्र बॉक्सऑफिस के अनुसार, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का प्री-रिलीज़ थियेट्रिकल बिजनेस सभी भाषाओं से 520 करोड़ रुपये का रहा है। दूसरी ओर ये कहा जा रहा है कि, इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए 780 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी।
आरआरआर के थियेट्रिकल राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एसएस राजामौली ने आरआरआर के थियेट्रिकल राइट्स 470 करोड़ रुपये में बेचे हैं। ये रकम उनकी पिछली फिल्मों से कहीं ज्यादा है। बाहुबली 2 के थियेट्रिकल राइट्स 350 करोड़ रुपये में बेचे गये थे। माना तो ये भी जा रहा है कि आरआरआर ने रिलीज से पहले ही 750 करोड़ की रिकवरी कर ली है। पिछले साल कोरोना की वजह आरआरआर की रिलीज डेट टल गयी थी। उस समय सामने आया था कि सभी भाषाओं में पेन मूवीज ने RRR के नॉर्थ इंडिया के डिस्ट्रिब्यूशन, डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स खरीद लिये हैं। नॉर्थ इंडिया में थियेट्रिकल रिलीज से 150 करोड़ तो सभी अन्य भाषाओं के थियेट्रिकल रिलीज से 250 करोड़ तक की कमाई आरआरआर ने की। इन आंकड़ों के हिसाब से सभी राइट्स को मिलाकर रिलीज से पहले RRR का कुल वर्ल्डवाइड प्री बिजनेस 750- 800 करोड़ तक माना रहा है। इस डील को इंडियन एंटरटेनमेंट जगत की सबसे बड़ी डील कहा जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।