Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

राम मंदिर जमीन घोटालाः कांग्रेस नेता ने किया हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ, पापियों को सजा दिलाने की मांग

उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने आज पंचायती मन्दिर देहरादून में राम मन्दिर मन्दिर जन्मभूमि के लिये खरीदी जमीन में करोड़ों रुपयों के घोटाले के पापियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर अनोखा उपवास किया।

राम जन्म भूमि में राम मंदिर निर्माण को लेकर खरीदी गई जमीन को लेकर घोटाले का मामला सामने आने को विपक्ष ने ये मुद्दा हाथोंहाथ लपक लिया। उत्तराखंड में भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सहित कई अन्य दल हमलावर हो गए हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने आज पंचायती मन्दिर देहरादून में राम मन्दिर मन्दिर जन्मभूमि के लिये खरीदी जमीन में करोड़ों रुपयों के घोटाले के पापियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर अनोखा उपवास किया।
उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम दरबार में उनके चरणों में बैठकर रामायण के सुन्दरकाण्ड का पाठ व हनुमान चालिसा का पाठ कर प्रभु श्री राम से पापियों को सजा दिलाने के लिए प्रार्थना व उपवास किया। वह मंगलवार को करीब 12 बजे से 01 बजे तक उपवास पर बैठे और उन्होंने पाठ किया। समापन्न के बाद उन्होने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर जमीन खरीद में हुए घोटालें की जॉच सर्वोच्च नयायालय की निगरानी में की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी भी इस मामलें को लेकर आश्चर्यजनक है। ईड़ी, इन्कम टैक्स व सीबीआई भाजपा सरकार की भक्त ऐजसियॉं भी आंख बंद करके सो रही है।
उन्होने कहा कि कैसे 2 करोड़ करोड़ की जमीन 5 मिनट में 18.5 करोड़ में बिक गई है। कई सवाल हैं, जिनका जवाब जनता को दिया जाना चाहिए। जैसे कुसुम पाठक व हरीश पाठक ने अयोध्या में 12080 वर्ग मीटर जमीन 18 मार्च 2021 को शाम 7 बजकर 10 मिनट पे रजिस्टर्ड सेल ड़ीड़ से 2 करोड़ रु में रवि मोहन तिवारी व सल्तान अंसारी को बेच दी। उसी दिन 18 मार्च 2021 को शाम 7 बजकर 15 मिनट बजे 12080 वर्गमीटर जमीन रवि मोहन तिवारी व सुल्तान अंसारी ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट मार्फत सेक्रेट्री श्री चंपत राय को 18.5 करोड़ रु में बेचने का रजिस्टर्ड इकरारनामा किया और पैसे का भुगतान कर दिया।
दोनों ही रजिस्टर्ड़ डॅक्युमेन्ट पर अनिल मिश्रा व ऋषिकेश उपाध्याय गवाह है। श्री अनिल मिश्रा श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी भी है व राष्ट्रीय स्ंवय सेवक संघ के पूर्व प्रांत कार्यवाहक तथा राष्ट्रीय सेवक संघ के आजीवन सदस्य है। इन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मन्दिर निर्माण ट्रस्ट का सदस्य बनाया है। ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या के मेयर भी है और प्रमुख भाजपा नेता भी जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नजदीकी है। गड़बड़झाला केवल इस बात से ही साफ है कि 18 मार्च 2021 को शाम 7.10 व 7.15 बजे यानि पॉच मिनट के बीच रजिस्टर्ड दोनों कागजात में राम मन्दिर निर्माण के लिए खरीदी जा रही जमीन की कीमत 2 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ रु हो जाती है। दुनिया के इतिहास में 5,50,000 रुपया प्रति सेकेड़ के हिसाब से बढ़ने वाली जमीन की यह अनोखी कीमत है। इस पैसे का भुगतान उस धनराशि से किया गया, जो करोड़ो भारतीयों ने आस्था से मन्दिर निर्माण के लिए दी थी।
उन्होने कहा कि क्या प्रधानमंत्री जी जवाब देगें कि क्या भगवान राम की आस्था का सौदा करने वाले पापियों को मोदी जी का संरक्षण प्राप्त है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जिनके वचनों की मर्यादा की आदर्श मूल्यों कीनैतिक आचरण की कसमें खाई जाती है उनके नाम पर इतना बड़ा कदाचरण भाजपा नेताओं ने कैसे किया। इस प्रकार की और कितनी जमीन मन्दिर निर्माण के चंदे से औने-पौने दामों पर खरीदी गई है। देश के करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के मन्दिर निर्माण के इस ट्रस्ट का गठन देश की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से किया गया है। जब यह घोटाला और इसके तथ्य सामने हैं तो देशवासियों की ओर से हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री उपरोक्त सवालों का देश को जवाब दें। देश के मुख्य न्यायधीश व सुप्रीम कोर्ट पूरे मामले का संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट मॉनिटर्ड जॉच करवाए। इसके साथ-साथ मन्दिर निर्माण के चंदे के रुप में सारी प्राप्त राशि व खर्च का सुप्रीम कोर्ट के तत्वाधान में आडिट करवाए। तथा मन्दिर के लिए चंदे से खरीदी गई सारी जमीन की कीमत के आंकलन बारे भी जॉच करे। सुप्रीम कोर्ट सब देशवासियों व भक्तजनों के समक्ष वह ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करें, यही भगवान श्री राम के चरित्र नैतिक मूल्यों और आर्दशों का अनुसरण होगा।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (SP) ने अयोध्या में और आम आदमी पार्टी (AAP) ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ में खरीदकर बड़ा घोटाला किया है। कहा गया है कि ये जमीन कुछ समय पहले सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिकी थी। उसी जमीन को कुछ वक्त बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीद कर बड़ा घपला किया गया। उधर, चंपत राय ने इस बारे में मीडिया से कहा था कि हम इन आरोपों की कोई चिंता नहीं करते। हम पर महात्मा गांधी की हत्या का भी आरोप लगा था।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “राम मंदिर जमीन घोटालाः कांग्रेस नेता ने किया हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ, पापियों को सजा दिलाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Descoperă cele mai bune trucuri de viață, rețete delicioase și articole utile despre grădinărit pe site-ul nostru. Află cum poți să-ți faci viața mai ușoară, să gătești preparate delicioase și să ai un grădină frumoasă. Fii gata să descoperi cele mai interesante și practice sfaturi care îți vor schimba viața în bine! Cum să obții o recoltă excelentă Descoperiți cele mai bune trucuri pentru gospodărie, rețete delicioase și sfaturi utile pentru grădinărit pe site-ul nostru! Aici veți găsi informații practice și sfaturi pentru a vă simplifica viața de zi cu zi. Indiferent dacă doriți să învățați cum să gătiți cele mai bune mâncăruri sau să aveți un grădina frumoasă și roditoare, suntem aici pentru a vă ajuta. Vă promitem că veți găsi tot ce aveți nevoie pentru a vă transforma casa și grădina într-un loc minunat. Nu ratați șansa de a descoperi secretele unei vieți mai bune!