वनवास से लौटे राम, जनता के किया ढोल दमाऊ से स्वागत, रामदरबार के साथ हुआ महिला रामलीला का समापन

देहरादून में सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द की ओर से आयोजित महिला रामलीला का आज विधिवत समापन हो गया। वनवास से राम, लक्ष्मण, सीता के साथ ही हनुमान भी अयोध्या लौटे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने ढोल दमाऊ, मस्कबीन की धुन के साथ इनका स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार से लोग नाचते हुए पंडाल तक पहुंचे। पहले भारत और शत्रुघ्न ने गुरु वशिष्ट के साथ राम, लक्ष्मण और सीता का स्वागत किया। इसके बाद राम, लक्ष्मण, सीता भरत और शत्रुघ्न को दरबार में बिठाया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा समिति के सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आयोजकों में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान उपाध्यक्ष, कैलाश राम तिवारी, अनूप सिंह फर्त्याल, सोहन सिंह रौतेला, विजय सिंह रावत, मूर्ति राम बिजलवान, दिनेश जुयाल, जयप्रकाश सेमवाल, निर्मला बिष्ट, बीना असवाल, संगीता सेमवाल, सुमन बिष्ट, कुसुम पटवाल, रेखा डंगवाल, हेमलता नेगी, लक्ष्मी रावत आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।