राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति से किया अनुरोध, मोदी से मुलाकात के दौरान किसानों का रखना ध्यान, वाशिंगटन में किसान करेंगे प्रदर्शन
बता दें कि अमेरिकी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में था तब अमेरिका ने काफी मदद की थी। पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्यौता भी दिया। बता दें कि कमला हैरिस ने पीएम मोदी से अपनी पहली मुलाकात के दौरान खुद आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया और कहा कि देश में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को कार्रवाई करने के लिए कहा गया, जिससे भारत और अमेरिका की सुरक्षा प्रभावित न हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया और लोकतंत्र, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत के खतरों सहित सामान्य हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी ने अमेरिक के टॉप 5 कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। पीएम मोदी ने क्वालकॉम, एडोबी, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन के सीईओ से भी मुलाकात की. बैठक के बाद क्ववालकॉम के प्रसिडेंट ने कहा कि हम भारत के साथ साझेदारी को लेकर गर्व महसूस करते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।