पाकिस्तान की गोलीबारी में ऋषिकेश के राकेश हुए शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर
जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में उत्तराखंड का युवक शहीद हो गया। वह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे और बारामूला में तैनात थे। उनके निधन से तीर्थनगरी में शोक की लहर है। आज ही बीएसएफ मुख्यालय से उनके परिजनों को इसकी सूचना मिली। तब से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गली नंबर चार गणेश विहार गंगानगर में रहता है। उनके पिता कमल कांत डोभाल ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात थे। उनके ड्यूटी के दौरान निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं। क्षेत्र के पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि परिवार में राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे।

बीएसएफ मुख्यालय से उनके घर में सूचना दी गई कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई। राकेश जोभाल के बड़े भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में टीचर है। छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली होटल में कार्यरत है। राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी गृहिणी हैं और उनकी एक 10 वर्षीय बेटी है। शहादत की सूचना के बाद से उनके घर में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।