राज्य स्वराज पार्टी का उत्तराखंड क्रांति दल में विलय, कार्यकर्ताओं को दिलाई गई यूकेडी की सदस्यता

इस मौके पर काशी सिंह ऐरी ने कहा कि इस समय सबको एक साथ मिलकर राज्य के ज्वलंत मुद्दों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है। डॉ देवेश्वर भट्ट ने कहा राष्ट्रीय पार्टियों ने हमेशा उत्तराखंड के हितों की अनदेखी की है। इसलिए सभी को राज्य राज्य हित मे एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उक्रांद ही राज्य हितों की रक्षा कर सकता है। यहां का सम्पूर्ण विकास भी उक्रांद के माध्यम से ही सम्भव है। जरूरत इस बात की है कि राज्य की सभी क्षेत्रीय ताकतों को एक साथ आना चाहिए। इसी सोच के कारण उन्होंने अपनी पार्टी का उक्रांद में विलय किया है। ताकि और मजबूत होकर उत्तराखंड का विकास कर सके। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महामंत्री विजय कुमार बौड़ाई ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर डॉ देवेश्वर भट्ट के साथ उनकी पार्टी के अन्य सहयोगी रमा चौहान, जीएस रावत, सतीश जोशी, विंदु जोशी, अनिल पूरी, राज कमल, सुषमा थापा, सुमन उनियाल, भावना अग्रवाल और कार्तिकेय सहित कई लोगो ने उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में यूकेडी के संरक्षक बीडी रतूड़ी, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, किशन मेहता, सुनील ध्यानी, शांति प्रसाद भटट, दीपक गैरोला, लताफ़त हुसैन, टीएस कार्की, विजेंद्र रावत , शिवप्रसाद सेमवाल, अनुपम खत्री, मीनाक्षी घिल्डियाल, सोमेश बुडाकोटी, किरण रावत, सुलोचना इष्टवाल, उत्तरा बहुगुणा, मीना थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।