माउंट डेनाली पर ग्राफिक एरा का झंडा फहराकर लौटे राजेन्द्र, चेयरमैन डॉ. घनशाला ने किया स्वागत
नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली को फतह करने के बाद लौटे पर्वतारोही राजेन्द्र सिंह नाथ ने आज ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला से मुलाकात की। इस मौके पर डॉ. घनशाला ने उनका स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसडीआरएफ के जवान व पर्वतारोही राजेन्द्र सिंह नाथ आज देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने चेयरमैन डा. कमल घनशाला को माउंट डेनाली की चोटी पर फहराए गए ग्राफिक एरा के घ्वज का छायाचित्र उपहार स्वरूप भेंट किया। चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने राजेंद्र नाथ को बधाई देते हुए आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसियुस्को को फतह करने के उनके अगले अभियान के लिए शुभकांमनाएं दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।