राज सिंह डूंगर अडंर-14 क्रिकेट प्रतियोगिताः उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को हराया, पार्थ शर्मा के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से मिली जीत
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण उस समय आया, जब पौड़ी जनपद के होनहार खिलाड़ी पार्थ शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर दिया। मध्य प्रदेश के इंदौर में अंडर-14 राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी (सेंट्रल जोन) 2025-26 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ी पार्थ शर्मा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अंडर-14 टीम की ओर से खेलते हुए राज सिंह डूंगर ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को यादगार जीत दिलाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैच में पार्थ शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 132 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके बाद गेंदबाज़ी में भी उन्होंने अपनी धार दिखाते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। जिससे मध्य प्रदेश की टीम दबाव में आ गई। पार्थ के इस हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड की टीम ने मैच अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्थ की इस संयमित, आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी पारी ने न केवल टीम को मजबूती प्रदान की, बल्कि चयनकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों का भी दिल जीत लिया। कम उम्र में इतने बड़े मंच पर ऐसा प्रदर्शन उनके उज्ज्वल क्रिकेट भविष्य की ओर मजबूत संकेत माना जा रहा है। पार्थ के पिता का नाम नीरज शर्मा है, वह श्रीनगर में इस समय ट्रैफिक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। नीरज शर्मा भी खेल प्रेमी और एक खिलाड़ी हैं। वह एक बेहतरीन एथलीट हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस उपलब्धि पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सचिव किरन वर्मा ने पार्थ शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके निरंतर परिश्रम, अनुशासन और प्रतिभा की सराहना की है। एसोसिएशन ने विश्वास जताया कि पार्थ आने वाले समय में प्रदेश और देश स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पौड़ी का नाम और ऊँचा करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



