रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ ने सांसद अनिल बलूनी और सीएम का जताया आभार, जानिए कारण
रायपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काउ ने राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में एम्स या पीजीआई की शाखा खोलने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था। समय-समय पर बलूनी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर कुमाऊं क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए एक एम्स शाखा खोलने की बार-बार पैरवी की। कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुमाऊं के उधम सिंह नगर जनपद में ऋषिकेश एम्स की सैटेलाइट शाखा खोलने के लिए संस्तुति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास के लिए सभी लोगों ने उनका व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि यह सौगात कुमाऊं में बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तराखंड के लोग मोदी सरकार की सौगात को कभी नहीं भूल सकते। काऊ के साथ ही रायपुर विधानसभा से पार्षद पूजा नेगी, कविंद्र सेमवाल, विनोद नेगी, मनमोहन धनाई, संजीव मल्होत्रा, रायपुर मंडल अध्यक्ष रूद्रेश शर्मा, तपोवन मंडल महामंत्री प्रशांत डोभाल, विजय गिरी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल महामंत्री अर्चना बागड़ी ने भी सीएम और सांसद का आभर जताया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।