उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, गर्मी से तपेंगे मैदानी इलाके
इन दिनों उत्तराखंड गर्मी से तप रहा है। मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच रहा है। ऐसे में अब पर्वतीय जिलों के लिए राहत की खबर ये है कि आज यानि कि नौ जून से कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है।
गर्मी का ओरेंज अलर्ट
हालांकि, उत्तराखंड में पांच दिन तक पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है। फिलहाल 13 जून तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके बावजूद पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर और मैदानी क्षेत्र में भी कहीं कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है। ऐसे में 13 जून तक गर्मी का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही फसलों को नुकसान, जंगलों में आग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी की संभावनाएं जताई गई है।
उत्तराखंड में मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज नौ जून से लेकर 13 जून तक पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज सतही हवाएं चलने की संभावना भी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।