उत्तराखंड में बारिश का कहर, नौ लोगों की मौत, पांच लापता, राजधानी देहरादून में भरा पानी, स्कूलों की छुट्टी

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। वहीं, बुधवार की शाम से देर रात हुई बारिश के चलते अलग अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता हैं। केदारनाथ मार्ग भीमबली से 70 मीटर आगे क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में करीब 200 यात्रियों को डीएमवीएन गैस्ट हाउस और पुलिस चौकी में ठहराया गया है। राजधानी देहरादून में जलभराव और घरों में पानी घुसने से लोग परेशान रहे। वहीं, देहरादून में जिला प्रशासन ने आज दूसरे दिन एक अगस्त को भी पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टिहरी में तिलवाड़ा पुल बह गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने से ऊपर पहुंच गया है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग में बाजारों के साथ होट और लॉज को खाली करवा दिया। गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच चट्टान रास्ते पर गिरने की भी सूचना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन की मौत दो लापता
टिहरी के घनसाली में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में एक छोटा होटल ढहने से दंपती भानु व नीलम की मौत हो गई। वहीं, गैरसैंण के रोहिड़ा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। दूसरी ओर चमोली के बेलचोरी में मकान ढहने से दो लोग लापता हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रुद्रप्रयाग जिले के लिंचोली में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। एसडीएम अनिल कुमार के मुताबिक गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर जाने वाला पैदल मार्ग करीब 30 मीटर बह गया है। मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। तप्तकुंड भी बह गया है। देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग बाजार खाली करा लिए गए। 40 लोगों ने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में शरण ले ली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच चट्टान रास्ते पर गिरने की भी सूचना है। उधर टिहरी के घनसाली में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में एक मकान बहने से दंपती भानु व नीलम की मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून में एक की मौत, एक लापता
देहरादून शहर में बुधवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक जारी रही। कुछ ही देर में नालापानी में सड़क पर पानी इतना तेज बहने लगा कि दो लोग बहकर लापता हो गए। इनमें से एक का शव बरामद हो गया। वहीं, रिस्पना समेत शहर के नदी-नाले उफान पर आ गए। नदियों किनारे बसे निचले इलाकों में रात तक बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई कॉलोनियों में पानी भर गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुमाऊं में दो बच्चे बहे, एक की मौत
कुमाऊं में भी बारिश से जानमाल का खासा नुकसान हुआ है। बागेश्वर जिले में शुभम (14) पुत्र संतोष सरयू में बह गया। हल्द्वानी के इंदिरानगर निवासी रिजवान(8) नाले में बह गया। धारी ब्लॉक के उडियारी पल्लाधार में पहाड़ी से पत्थर गिरने से लालराम (48) की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोगों को बहने से बचाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रुड़की में करंट से दो की मौत
रोडवेज बस स्टेशन के पास बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे पेड़ में बारिश के कारण अचानक करंट फैल गया। पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रहे सरोज निवासी कांवली रोड देहरादून और प्रदीप निवासी लंढौरा करंट की चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बहादराबाद में मकान गिरा, दो बच्चों की मौत
बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह में मकान गिरने से दो बच्चों आस मोहम्मद (10) पुत्र मुजम्मिल, नगमा (8) पुत्री इल्ताफ निवासीगण भौरी डेरा शांतरशाह की मौत हुई है। परिवार और घर पर आए मेहमान सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकलवाया। बच्चों के शवों को रुड़की के अस्पताल में भिजवा दिए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में घरों में घुसा बारिश का पानी
देहरादून में मालदेवता क्षेत्र में दोपहर दो बजे से हो रही मूसलधार वर्षा के बाद देर रात आठ बजे समीप के दो नाले शिखालगढ़ और सेमलवाला नालों में उफान आ गया। इस दोनों नालों का पाली सौड़ा सरोली गांव में कई घरों में घुस गया। जिससे गांव के शक्ति मेहर, ओमप्रकाश राणा, जोगेंद्र सिंह, वीरेंद्र पंवार, दिनेश कोठियाल आदि के घरों में पानी घुस गया। क्षेत्र में छह बजे से विद्युत आपूर्ति भी बाधित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सड़कों पर जलभराव
देहरादून में प्रिंस चौक से रोडवेज वर्कशॉप के बीच भी जलभराव से लोगों को दिक्कत रही। वहीं नेहरू कालोनी, आराघर चौक, डालनवाला, गांधी रोड, लैंसडॉन चौक आदि जगहों पर भी जलभराव देखने को मिला। माजरा में भी सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन जिलों में रेड और चार जिलों में ओरेंज अलर्ट
आज नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करिया गया है। आज भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। भारी बारिश का दौर अभी पांच दिन और तक जारी रह सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।