उत्तराखंड में दो दिन बाद शुरू होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी संभव, दून के तापमान में एक सप्ताह बाद आएगी कमी
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क है। 11 मार्च की सुबह भी देहरादून सहित अधिकांश जिलों में धूप खिल गई। हालांकि कहीं कहीं बादल भी हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 12 मार्च तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। इन दिनों पारा भी चढ़ा रहेगा। हालांकि, 13 मार्च से राज्यभर में बारिश का दौर शुरू होगा, लेकिन देहरादून में एक सप्ताह बाद ही तापमान गिरने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 13 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 3500 मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 14 मार्च को भी इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शेष जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। ऐसे में 13 और 14 मार्च को बारिश प्रभावित जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 मार्च को पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
शनिवार 11 मार्च की सुबह करीब पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। 12 मार्च से लेकर 17 मार्च तक अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री तक रहने की संभावना है। 18 मार्च को देहरादून का तापमान गिरेगा और अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है। इस बीच 11 से 18 मार्च तक देहरादून में बादल भी छाए रहेंगे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।