उत्तराखंड में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 27 सितंबर तक यलो अलर्ट, कई जिलों में होगी भारी बारिश
सितंबर माह में अभी बारिश से छुटकारा मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने 27 सितंबर तक का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इस साल उत्तराखंड में मानसून की बारिश की शुरुआत देरी से हुई तो अंत भी देरी से हो रहा है। अमूमन जून माह में मानसून की शुरुआत होती है और जुलाई माह में मानसून चरम पर रहता है। अगस्त माह में मानसून की बारिश कहीं कहीं होती है। इस बार मानसून की बारिश उत्तराखंड में देरी से हुई। जुलाई माह में भी ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन जब मानसून समाप्त होने का समय आता है, तब अगस्त माह से ही भारी बारिश का दौर शुरू हुआ। ये दौर अभी भी जारी है। सितंबर माह में अभी बारिश से छुटकारा मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने 27 सितंबर तक का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।हालांकि अब बारिश लगातार नहीं हो रही है। धूप छांव के खेल के बीच अचानक बारिश होती है और फिर मौसम खुलने लगता है। धूप के दौरान गर्मी बढ़ने लगती है, वहीं, बारिश के दौरान हवाओं में हल्की ठंडक महसून होने लगती है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 सितंबर तक पर्वतीय जिलों में विशेषकर कुमाऊं मंडल में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की संभावना है। इन जिलों में विशेषकर नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में बारिश होगी। इसके बाद 27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है।





