उत्तराखंड में बारिश की फुहार, मौसम खुशगवार, गिर रहा तापमान, 26 जून तक पहुंचेगा मानसून, जानिए मौसम का हाल
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम ने गर्मी से जबरदस्त राहत दी है। देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हर सुबह फुहार के रूप में बारिश हो रही है। शनिवार की सुबह भी बारिश लेकर आई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

केरल में 29 मई को मानसून पहुंच चुका था। अधिकांश बार ऐसा होता है कि केरल में मानसून पहुंचने के 20 दिन बाद उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो जाती है। इस बार ऐसा नहीं हुआ और उत्तराखंड में मानसून के 26 मई तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में 26 जून से बारिश का दौर तेज हो जाएगा। हालांकि अभी भी अधिकांश इलाकों में 24 घंटे के भीतर एक बार बारिश का दौर चल रहा है। इससे मौसम शानदार है।
आज के मौसम का हाल
शनिवार 18 जून की सुबह से ही देहरादून सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश हो रही है। अधिकांश स्थानों पर ये बारिश रिमझिम हो रही है। हल्की फुहार पड़ने से घर के भीतर बैठे लोगों को ये पता भी नहीं चल रहा है कि बाहर बारिश हो रही है। आज भी उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना है। अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का दौर जारी रहेगा। 19 जून को भी राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 20 जून को देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ और अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 21 जून को बारिश की रफ्तार कम हो सकती है। राज्य में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 22 जून को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।
तापमान की स्थिति
यदि हम आज यानि कि शनिवार 18 जून के तापमान की बात करें तो देहरादून में सुबह 11 बजे तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। 19 जून को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री, 20 जून को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। 21 जून को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री हो सकता है। इसके बाद से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी होगी और 22 जून को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री, 23 जून को 34 और 24 डिग्री, 24 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। 25 जून को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।