Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 15, 2025

ग्राफिक एरा में नौकरियों की बारिश, मनाया जश्न, वर्ष 22 के बैच से 1777 का प्लेसमेंट, डिग्री से पहले 48.5 लाख तक के पैकेज

उत्तराखंड में में ग्राफिक एरा ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक बार फिर शानदार कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ग्राफिक एरा से वर्ष 2022 बैच में पासआउट होने वाले छात्र-छात्राओं को देश और दुनिया की नामी कम्पनियों से प्लेसमेंट के 1777 ऑफर मिल गए हैं।

उत्तराखंड में में ग्राफिक एरा ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक बार फिर शानदार कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ग्राफिक एरा से वर्ष 2022 बैच में पासआउट होने वाले छात्र-छात्राओं को देश और दुनिया की नामी कम्पनियों से प्लेसमेंट के 1777 ऑफर मिल गए हैं। इनमें 48.50 लाख रुपये तक के पैकेज शामिल हैं। आज प्लेसमेंट पाने वालों की घोषणा होते ही देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र-छात्राएं नाच उठे। डिग्री मिलने से एक साल पहले ही सुनहरे भविष्य की चाबी हाथों में आने का ये अहसास से थिरकते कदमों के रूप में नुमांया हुआ।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में आज दोपहर प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा की। साथ ही धूम धड़ाका शुरू हो गया। नौकरी के ऑफर मिलने की खुशी से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे और कदम खुद ब खुद थिरकने लगे। इसके साथ ही ऑडिटोरियम में नाचने गाने का सिलसिला शुरू हो गया। काफी देर तक सैकड़ों छात्र-छात्राएं नाच कर अपनी खुशी प्रकट करते रहे। कामयाबी के इस समारोह में छह मशहूर कम्पनियों से बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर पाने वाली छात्रा शिवी अग्रवाल ने एक विशाल केक काटा।

इस मौके पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि इसे सैलिब्रेट केवल एक दिन के लिए करेंए कल से दुबारा आगे बढ़ने के कोशिश शुरू करनी है। अब इससे बड़ा सपना देखना है और ऊंचाइयों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना है। अभी छात्र-छात्राओं के पास कई माह हैंए पासआउट होने तक उन्हें और बड़ी कामयाबी के लिए कोशिशों में जुट जाना चाहिए। डॉ. घनशाला ने कहा कि जल्द जॉब चेंज नहीं करने चाहिएं। ऐसा करना रिज्यूमे के लिए अच्छा नहीं होता।
वर्ष 2022 बैच के छात्र छात्राओं में सबसे ज्यादा 48.50 रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर प्रसिद्ध कम्पनी एडोबी ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा वंशिका कुछल पुत्री सुशील कुछल देहरादून को दिया है। इसी कोर्स के तानिया चेतना वैश्य पुत्री चेतना नंद वैश्य गोरखपुर और अतुल्य बिष्ट पुत्र जगदर्शन बिष्ट देहरादून को एडोबी ने 15.15 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर दिया है। प्रमुख कम्पनी लूपल ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छात्र कोनार्क आनंद पुत्र राजीव आनंद देहरादून को 35 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुना है।

इन्हें मिला बेहतर आफर
दुनिया की मशहूर कम्पनी अमेजॉन ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छह छात्र-छात्राओं को भविष्य संवारने का एक बेहतरीन अवसर दिया है। शिवी अग्रवाल, पुत्री विकास अग्रवाल बिजनौर, प्रियंका कोरंगा पुत्री खुशहाल सिंह कोरंगा देहरादून, भूमिका शर्मा पुत्री हिमांशु शर्मा देहरादून, पूजा चौधरी पुत्री अजय मोहन मेरठ, हितैषी गौड पुत्री कृष्ण कुमार वत्सए शामली शामिल हैं। अमेजॉन ने इन्हें 80 हजार रुपये प्रतिमाह की इंटर्नशिप के लिए चुना है। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने पर ये 32 लाख रुपये से अधिक के पैकेज के लिए एलिजेबिल हो जाएंगे। इसी तरह वॉलमार्ट ग्लोबल टेक ने ग्राफिक एरा डीम्ड की बीटेक सीएसई की छात्रा अम्बिका बंसल को 80 हजार रुपये प्रतिमाह की इंटर्नशिप के लिए बुलाया है। देहरादून के श्री मुकेश बंसल की पुत्री अम्बिका बंसल यह इंटर्नशिप सफलतापूर्वक करने पर 20 लाख रुपये के पैकेज के लिए एलिजेबिल हो जाएंगी।
ये भी हैं होनहार छात्र
ग्राफिक एरा डीम्ड की बीटेक सीएसई की छात्रा आरूषि गुप्ता पुत्री विनीत कुमार गुप्ता मुरादाबाद को लुईस इंडिया ने 19.35 लाख रुपये के पैकेज के लिए चुन लिया है। जैड स्केलर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई के मृदुल जोशी पुत्र नवीन चंद्र जोशी हल्द्वानी, आयुष त्यागी पुत्र सुबोध त्यागी मुजफ्फरनगर, अंशुल भट्ट पुत्र अशोक भट्ट देहरादून, ऋतिक सैनी पुत्र मनोज कुमार सैनी ऋषिकेश, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून परिसर के भाष्कर सिंह बिष्ट पुत्र एम एस बिष्ट चौखुटियाए अल्मोड़ा को 14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर किया है। जुपिटर ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक सीएसई की कृतिका पांडेय पुत्री अशोक पांडेय रामनगर नैनीताल को 13 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर किया है।
इनको भी मिली सफलता
टेराडेटा ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी 12 और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल कैम्पस के बीटेक सीएसई के चार छात्र-छात्राओं को 11.46 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुना है। प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कम्पनी ऑक्ट्रो ने ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल के एक एक छात्र को दस लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। इनके अलावा ग्राफिक एरा से इंफोसिस ने कुल 322, डीम्ड के बीटेक, एमसीए और एमटेक के 184 और ग्राफिक एरा हिल के देहरादून कैम्पस के 102, भीमताल के 32 और हल्द्वानी के चार छात्र-छात्राओं को 3.6 लाख से आठ लाख रुपये तक के पैकेज के लिए चुन लिया है।

कॉग्निजेंट ने कुल 457 छात्रों को चुनाव
कॉग्निजेंट ने कुल 457 छात्र-छात्राओं को चार से पौने सात लाख रुपये के पैकेज के लिए चुना है। इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड के 283 और हिल देहरादून के 140, भीमताल परिसर के 31 व हल्द्वानी परिसर के बीटेकए एमसीए और एमटेक के तीन छात्र शामिल हैं।
इन कंपनियों में भी मिला मौका
कैप जेमिनाई ने वर्ष 2022 बैच के बीटेक, एमसीए और एमटेक के 287 छात्र-छात्राओं को 4 लाख से 7.5 लाख रुपये के पैकेज ऑफर किए हैं। एसेंचर ने बीटेक के 150 छात्र-छात्राओं को 4.5 से 6.5 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुन लिया है। विप्रो ने ग्राफिक एरा से बीटेक के 335 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के ऑफर दिए हैं। एक्वॉलाइट ने बीटेक और एमसीए के 24 छात्र-छात्राओं को आठ लाख रुपये के पैकेज पर चुना है। इनमें डीम्ड यूनिवर्सिटी के 20 और हिल देहरादून के चार छात्र हैं। इनके अलावा सात लाख रुपये तक के पैकेज पर इंक्चर ने सातए कॉनटाटा में तीन, वैक्टो में स्केलर 5, नाईन लीप्स में 12, यूनो मिंडा में छह, पीडब्लूसी में 11 और टू द न्यू डिजिटल में एक छात्र को प्लेसमेंट के ऑफर दिए हैं। ड्लॉयड में प्लेसमेंट पाने वालों में बीएससी आईटीए बीएससी सीएस और बीसीए के 103 छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं।
इन्हें मिली इंटर्नशिप
वर्ष 23 में पासआउट होने वाली डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीएसई की छात्रा श्रेया नवानी कोटद्वार को फिलिपकार्ट से एक लाख प्रति माह की इन्टर्नशिप दी है। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने पर श्रेया को 48.50 लाख रुपये का पैकेज मिल जाएगा। समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एच एन नागराजा, कुलसचिव ओंकार दत्त पंडितए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोलाए प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page