उत्तराखंड में मौत की बारिश, दो मकान क्षतिग्रस्त, दंपती की मौत, मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड में अब बारिश मौत की बारिश बनती जा रही है। उधमसिंह नगर जिले में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान दंपती की मौत हो गई, जबकि बच्चा घायल है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। मैदानी इलाके जलमग्न हो रहे हैं। हालांकि, तापमान में गिरावट है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 13 जुलाई तक कहीं कहीं रेड और ओरेंज अलर्ट जारी किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान घर में सो रहे दंपति की मलबे की नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई। राहत और बचाव टीम ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शांतिपुरी नंबर दो में मंदिर की दीवार गिरने से फील्ड के पास लगा हुआ ओपन जिम पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
उत्तराखंड में देहरादून सहित राज्य के अधिकांश जिलों में शनिवार की सुबह से लगातार बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह रविवार को भी जारी है। हालांकि, देहरादून सहित कई जिलों में सुबह के समय धूप भी निकल गई थी। फिर अचानक बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। उत्तराखंड में आज नौ जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक के लिए कहीं कहीं रेड और कहीं ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां है चेतावनी
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट है। 10 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश का ओरेंज अलर्ट है। 11 जुलाई और 12 जुलाई को चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में रेड अलर्ट और बाकी जिलों में ओरेंज अलर्ट है। 13 जुलाई को राज्यभर में बारिश का ओरेंज अलर्ट है। इस दौरान अधिकांश जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश गर्जन के साथ होगी। आकाशीय बिजली चमकेगी। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। वहीं, नदी नालों के जल प्रवाह में बढ़ोत्तरी के चलते लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस के पूर्व देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने देहरादून में बारिश के दौरान व्यवस्थाएं ध्वस्त होने पर प्रशासन और सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी, पल्टन बाजार सहित देहरादून की मुख्य सड़कें और मोहल्ले बारिश में तालाब का रूप ले रही हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर नालियां ऊपर हो गई हैं और दुकानों नीचे होने से उनमें पानी घुस रहा है। रिस्पना और बिंदाल नदी में सफाई नहीं होने से लोगों के घरों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ओर से इस समस्या से कई बार पहले ही नगर निगम के अधिकारियों और मेयर को अवगत कराया गया था। साथ ही कांग्रेस के लोग नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी मिले, लेकिन कहीं भी सुध लेने को तैयार नहीं। आईएसबीटी में कभी प्रशासन, कभी पीडब्लूडी, कभी हाईवे के अधिकारी निरीक्षण का ड्रामा तो कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। दून शहर की पूरी सड़कें पूरी खुदी पड़ी हैं। प्रशासन सिर्फ निरीक्षण तक सीमित है। ईसी रोड, रायपुर रोड सहित कई जगह बारिश में गाड़ियां सड़कों पर तैर रही हैं। जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि अभी तो बारिश की शुरूआत है। यदि सरकार जल्द नहीं चेती को बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए जल्द ही व्यवस्थाों को चाकचौबंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन और सरकार गहरी नींद में सोए पड़े हैं। बार बार ध्यानाकर्षण के बावजूद भी उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। जल्द ठोस उपाय कर बरसात में लोगों की समस्या का निदान करना चाहिए। सबसे पहले नालियों और नदियों के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में बारिश और तापमान
देहरादून में आज नौ जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक हर दिन बारिश की संभावना है। लगातार बारिश के चलते दून का मौसम कूल हो गया है। सुबह के समय मौसम ठंडा और सुहावना बना रहा। रविवार की सुबह नौ बजे देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम 23 से 24 डिग्री रहने की संभावना है। 16 जुलाई को अधिकतम तापमान और गिरकर 26 डिग्री हो सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।