उत्तराखंड के पहाड़ों पर बारिश, मैदान सूखे, तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी, दून में 30 अप्रैल से बाद बारिश, गिरेगा पारा
इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, मैदानी इलाके शुष्क हैं। 29 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। इसके बाद देहरादून सहित अन्य इलाकों में 30 अप्रैल से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी और बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल प्रदेश के पर्वतीय जिलों में अगले छह-सात दिन मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों का अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि उत्तराखंड सरकार इसे सामान्य प्रक्रिया बता रही है। साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, चारधाम यात्रियों को भी बारिश की स्थिति में यात्रा ना करने और उस दौरान सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
सोमवार 24 अप्रैल की सुबह से ही देहरादून सहित आसपास के इलाकों में धूप खिल गई थी। हालांकि, इस बीच आसमान में कहीं कहीं बादल भी छाए हैं। ऐसे में तेज धूप और गर्मी से हल्की निजात भी मिल रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिन का यलो अलर्ट
25 से 28 अप्रैल तक पर्वतीय जिलों में खासकर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश की सिलसिला जारी रहेगा। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी संभव है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में 25 और 26 अप्रैल को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है। ये चेतावनी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के लिए दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून में इस दिन हो सकती है बारिश
हालांकि, देहरादून में 24 अप्रैल को छोड़कर आज 24 अप्रैल से लेकर एक मई तक बादल छाए रहने की संभावना है। इस बीच हो सकता है कभी कभार बारिश के हल्के छींटे पड़ जाएं, लेकिन दून में बारिश की संभावना 30 अप्रैल से लेकर एक मई तक है। ऐसे में देहरादून के तापमान में भी गिरावट आएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
सोमवार 24 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। 25 अप्रैल को अधिकतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री हो जाएगा। इसके बाद 26 और 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहेगा। 28 और 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री रह सकता है। 30 अप्रैल को तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 18, एक मई को अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री रहेगा। साथ ही 30 अप्रैल और एक मई को दून में बारिश की संभावना है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।