उत्तराखंड में बारिश का कहरः स्कूल बंद, चारधाम सहित हेमकुंड यात्रा स्थगित, अब तक 79 मौत, 95 लापता, 314 सड़कें बंद, चोटियों पर बर्फबारी

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर जारी है। पर्वतीय क्षेत्र में बार बार भूस्खलन के मद्देनजर चारधाम के साथ ही हेमकुंड यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। वहीं, प्रदेश भर के जिलों में आज मंगलवार दो सितंबर को पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में जिला प्रशासन के स्तर पर अवकास घोषित किए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
बारिश से तो प्रदेशभर में आफत मची है। साथ ही अब बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। चमोली जिले में सोमवार को देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई है। सोमवार को जिले के निचले क्षेत्रों में भी मौसम ठंडक भरा रहा। शाम तक ठंड बढ़ने से लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए। चमोली जिले के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वाहन के ऊपर गिरे बोल्डर, दो की मौत, तीन घायल
रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा एक यात्री वाहन मुनकटिया भूस्खलन ज़ोन में चट्टान गिरने की चपेट में आ गया। वाहन में ऊपर से एक बड़ा पत्थर आ गिरा। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में कुल 11 सवारियां मौजूद थीं। दो घायलों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों के नाम
रीता (30वर्ष) पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी।
चंद्र सिंह (50वर्ष) पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी। घायलों के नाम
नवीन सिंह रावत (35 वर्ष), पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी। (रेफर)
ममता (29वर्ष) पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी। (रेफर)
प्रतिभा (25वर्ष) पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
79 मौत, 314 सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की और से एक सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे तक की रिपोर्ट में बताया गया कि एक अप्रैल 2025 से लेकर अब तक राज्य में आपदा से 79 लोगों की मौत हो चुकी है। 114 लोग घायल हुए हैं और 95 लोग लापता हैं। वहीं, 88 बड़े और 1481 छोटे मवेशी मर चुके हैं। इस दौरान 71 मकान हल्के क्षतिग्रस्त, 1828 मकान आंशिक और 229 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य में करीब 314 सड़कें बंद हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज दो सितंबर से लेकर सात सितंबर तक राज्यभर के जिलों में अधिकांश या अनेक स्थानों पर गर्जन और बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन की संभावना है। वहीं, नदी और नालों का प्रवाह भी बढ़ सकता है। मैदानी क्षेत्र में देहरादून, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में बारिश के दौरान सड़कें तालाब का रूप ले रही हैं। ऐसे में बारिश के दौरान लोगों को सचेत रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच सितंबर तक अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दो सितंबर के लिए देहरादून, उत्तरकाशी जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन से पांच सितंबर तक राज्यभर के जिलों में येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के तापमान में गिरावट
देहरादून के तापमान में गिरावट आने से अधिकांश इलाको में पंखे भी बंद हो चुके हैं। मंगलवार दो सितंबर की सुबह करीब सवा सात बजे देहरादून का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 23 और न्यूनतम 21 डिग्री रहने की संभावना है। तीन सितंबर से लेकर नौ सितंबर तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 24, 27, 28, 28, 28, 28, 27 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। नौ सितंबर तक भी देहरादून में बारिश का दौर जारी रहेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।