उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, एक दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद, कल से फिर यलो अलर्ट
उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा सड़कें भूस्खलन के चलते बाधित हैं।

आज के मौसम का हाल
उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर शनिवार दो जुलाई की सुबह से ही बादल और धूप का क्रम जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ, पर्वतीय क्षेत्र में अनेक स्थानों और मैदानी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
कल तीन जुलाई को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में अधिकांश स्थानों पर, शेष जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चार जुलाई को भी इसी तरह बारिश का क्रम बना रहेगा। हालांकि, मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी। पांच और छह जुलाई को बारिश का क्रम तेज होगा। राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम की चेतावनी
चेतावनी है कि कल तीन जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद पांच जुलाई और छह जुलाई को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में तीन, पांच और छह जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो शुक्रवार जुलाई को अधिकतम तापमान अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के करीब था। आज दो जुलाई की सुबह 11 बजे तक देहरादून का तापमान 29 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। तीन जुलाई को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है। चार और पांच जुलाई को अधिकतम 31 और न्यूनतम 26, छह जुलाई को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। सात जुलाई को अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री, आठ जुलाई और नौ जुलाई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूरे सप्ताह भर देहरादून में बारिश की संभावना है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।