उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, दरक रहे पहाड़, अब तक दो की मौत, जानिए मौसम का हाल
उत्तराखंड में अब बारिश लोगों की आफत बनती जा रही है। नदियों का जल स्तर उफान पर है। वहीं, भूस्खलन से पहाड़ दरक रहे हैं। बार बार सड़कें बंद हो रही हैं। बारिश से अब तक दो लोगों की राज्य में जान भी चली गई। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 30 जून तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान येलो और ओरेंज अलर्ट भी किया गया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम ने दिए निर्देश
स्थिति को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और चार धाम तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति से अपडेट रहने की अपील की है। सीएम धामी ने जिलों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केदारनाथ यात्रा सुचारु
साथ ही रविवार को भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा सोमवार सी सुबह को सुचारु कर दी गई। जिसके बाद तीन हजार के अधिक यात्रियों को केदारनाथ धाम रवाना किया गया। वहीं रविवार को भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए करीब पांच हजार यात्रियों को सोनप्रयाग सीतापुर गौरीकुंड लिनचोली समेत विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब तक दो की मौत
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के बाद एक वाहन के मलबे में फंस जाने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल बिष्ट के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील के कंडियाल गांव में एक खेत में रोपाई करते समय आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अभिषेक (20) के रूप में हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 26 जून को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज दौर चलने की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
इसी तरह का मौसम 27 जून से लेकर 30 जून तक रहने की संभावना है। ऐसे में 27 जून को नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारों का दौर चलने का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 से 30 जून तक के लिए राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून में 26 जून से लेकर तीन जुलाई तक बारिश की संभावना है। ऐसे में दून का तापमान भी कम हुआ है। हालांकि, उमस भी बढ़ गई है। आज सोमवार 26 जून की सुबह करीब 11 बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 27 और 28 जून को अधिकतम तापमान बढ़कर 30 डिग्री हो सकता है। वहीं, 29 जून को 29 डिग्री और 30 जून को 27 डिग्री, एक जुलाई को 28 डिग्री हो जाएगा। दो और तीन जुलाई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री तापमान रह सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।