टैक्सी यूनियन के बूथ संचालन पर को लेकर रेलवे का अड़ंगा, स्टेशन अधीक्षक से मिले धस्माना, दी चेतावनी
देहरादून के रेलवे स्टेशन पर रोडवेज के हिल डिपो के साथ पिछले पचास वर्षों से संचालित दून टैक्सी यूनियन के साथ रेलवे विभाग की ओर से नया विवाद पैदा हो गया। यूनियन के बूथ को रेलवे प्रशासन हटाना चाह रहा है।

टैक्सी यूनियन और रेलवे स्टेशन अधीक्षक से वार्ता के दौरान धस्माना ने कहा कि यदि टैक्सी यूनियन के साथ अन्याय हुआ तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। धस्माना के साथ आज दून टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा से मिले।उनसे वार्ता कर ज्ञापन सौंप कर उनसे 27 जुलाई 2015 को रेलवे, जिला प्रशासन देहरादून व टैक्सी यूनियन के मध्य टैक्सी खड़ी करने के बाबत हुए समझौते को लागू करने की मांग की।
धस्माना ने स्टेशन अधीक्षक से कहा कि 2015 में जब पचास वर्षों से चले आ रहे टैक्सी स्टैंड को खाली करवाने पर सहमति बनी, तब रेलवे विभाग ने देहरादून जिला प्रशासन की मध्यस्थता में टैक्सी यूनियन से समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि 2020 में कोविड के कारण जब रेल बंद हुई और पार्किंग पर बने बूथ को कोविड टैस्ट में इस्तेमाल किया जाने लगा। तब से टैक्सी संचालन अस्थायी रूप से वहां से रोक दिया गया था। अब सभी गतिविधियों सामान्य हो गई हैं तो 2015 के समझौते के अनुसार रेलवे स्टेशन पर स्थापित बूथ से पांच टैक्सियों के संचालन के समझौते को जारी रखना चाहिए। इसके विपरीत रेलवे अब उस समझौता को ही नहीं मान रहा और पूरी पार्किंग व टैक्सी संचालन को टेंडर प्रक्रिया में डाल कर निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा है।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा की तैयारी जो चंद दिनों में शुरू होगी। उसकी तैयारी राज्य सरकार कर रही है। वहीं, रेलवे विभाग चार धाम यात्रा में महत्वपूर्ण टैक्सी सेवा देने वालों के साथ घोर अन्याय कर उनको हड़ताल करने व आंदोलन करने पर मजबूर कर रहा है। इस संबंध में धस्माना व यूनियन के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक श्री शशांक शर्मा को सौंपा।
स्टेशन अधीक्षक ने धस्माना व यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी भावनाओं व उनके विषय के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर उचित कार्यवाही के लिए आग्रह करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में दून टैक्सी यूनियन के प्रधान राजेन्द्र आनंद, सचिव सुनील लूथरा, उपाध्यक्ष खलीक अहमद, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, अजय आनंद, सुधीर आनंद, वीरेंद्र दत्त बहुगुणा, विजय स्नेही, राजेंद्र भंडारी आदि बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।