स्पा सेंटर में छापा, सैक्स रैकेट में छह युवतियों सहित 10 गिरफ्तार, कमरों से मिली आपत्तिजनक सामग्री
स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा फलफूल रहा है। हल्द्वानी में एक सप्ताह में दो स्थानों पर छापा मारने के बाद अब उधमसिंह नगर जिले की पुलिस भी सक्रिय हुई और स्पा सेंटर में देह व्यापार के धंधे को लेकर छह लड़कियों के साथ दस लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान स्पा सेंटर में पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने स्पा सेंटर सील कर दिया। साथ ही गिरफ्तार युवतियों और युवकों को पंतनगर थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिस मॉल स्थित सेवन स्काई स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस पर सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी बसंती आर्या, थानाध्यक्ष पंतनगर मदन मोहन जोशी पुलिस टीम के साथ सेवन स्काई स्पा सेंटर पहुंचे। जहां स्पा सेंटर के कमरे अंदर से लॉक थे। इस पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजा खुलवाया तो कमरों में युवक और युवतियां मिली। इस दौरान सेंटर में बने कमरों में पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली।
इस पर टीम ने स्पा सेंटर से छह युवतियां और चार युवकों को हिरासत में ले लिया। सूचना पर प्रभारी तहसीलदार भी पहुंच गए और स्पा सेंटर को सील कर दिया। छापे के दौरान चार कमरों के दरवाजे बंद मिले, उनमें युवक और युवतियां थी। बताया कि हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। हिरासत में ली गई युवतियों में अधिकांश युवतियां दिल्ली की है।
एक सप्ताह में कुमाऊं में ये तीसरा छापा
एक सप्ताह के भीतर कुमाऊं क्षेत्र में ये तीसरा छापा है। इससे एक दिन पहले हल्द्वानी में स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने देहव्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया था। इस मामले में पांच लड़कियों को पकड़ा गया। साथ ही एक केयर टेकर को गिरफ्तार किया गया। स्पा सेंटर की संचालिका सहित तीन लोग फरार हो गए। करीब चार दिन पहले काठगोदाम थाना क्षेत्र में हायड्रिल गेट के पास जंगल लक्जरी के नाम से स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने इसमें एक युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। साथ ही मैनेजर को भी गिरफ्तार किया था। इस दिन स्पा सेंटर की संचालक दो महिलाएं फरार हो गई थीं।




