राहुल की धार्मिक यात्रा, वरुण से मुलाकात, किसके पेट में हुई मरोड़, क्यों मची सियासी हलचल
राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे और मंगलवार को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। ये राहुल गांधी की निजी धार्मिक यात्रा थी और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खुद से दूर रखा। इस दौरान ना ही उन्होंने पत्रकारों को कोई बाइट दी और ना अपने साथ कैमरे लेकर चले। इन तीन दिन की राहुल की इस धार्मिक यात्रा को देखें तो वह पूजा अर्चना के साथ ही सेवा करते हुए नजर आए। रविवार की रात की आरती में आम भक्तों की तरह शामिल होने के बाद उन्होंने रात ही श्रद्धालुओं को चाय पिलाई। वहीं, कई मौके ऐसे भी आए जब मोदी भक्तों ने राहुल गांधी को चिढ़ाने के लिए भगवान के बजाय भोले के दरबार में मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए। हालांकि, कुछ कांग्रेस समर्थकों ने पलटकर जय केदार के नारे लगाए। केदारनाथ धाम राहुल और वरुण की मुलाकात का भी गवाह बना। वहीं, इन सबको लेकर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज पकड़ने लगी है। (पूरी खबर के लिए अगले पैरे में देखिए वीडियो)
देखें वीडियो
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।