बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल का केंद्र पर निशाना, बोले-अब तो रुक जाओ

बता दें कि राहुल गांधी लगातार महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि-प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी कीमतें 157% बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, गब्बर टैक्स की लूट और बेरोज़गारी की सुनामी आयी। असल में जनता PM से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।
प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको।
भाजपा राज में, LPG कीमतें 157% बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, Gabbar Tax की लूट और बेरोज़गारी की Tsunami आयी।
असल में जनता PM से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2022
इससे पहले भी राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी तंज कस चुके हैं। दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने 2014 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था कि हेडलाइन मैनेज की जा रही है, जबकि इकोनॉमी मिसमैनेज हो रही है। राहुल गांधी ने ही जीएसटी लागू होने पर इसे गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था।
Headlines Economy
Managed Mismanaged pic.twitter.com/mF9SHvrDCz— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2022
इसके पहले 6 जुलाई को डालर के मुकाबले भारतीय रुपये के गिरने को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था। उस पोस्ट में आंकड़ों से साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा था। पोस्टर में लिखा था- रुपया उसी देश का गिरता है। जहां सरकार भ्रष्ट होती हो। अगले कॉलम में लिखा था- 2014 हेडलाइन महंगाई पर बनती थी, लेकिन आज महंगाई पर चर्चा ही नहीं होती। तीसरे कालम में लिखा था-हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार सृजित करना था। इसके बाद प्रहार कॉलम में इनके जवाब दिये गये थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।