बजट सत्र से पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा-मोदी सरकार से सीखें अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। इसे लेकर उन्होंने ट्विट करते हुए बड़ा हमला बोला। कहा कि कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, इसकी सीख मोदी सरकार से लें।

बजट सत्र से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। इसे लेकर उन्होंने ट्विट करते हुए बड़ा हमला बोला। कहा कि कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, इसकी सीख मोदी सरकार से लें।
उन्होंने लिखा की श्री मोदी सरकार सबके सामने एक सबक की तरह हैं कि दुनिया की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए। उन्होंने ट्विट किया कि ऐसा तब होता है जब पीएम तीन चार पूंजीपतियों के एकमात्र हित में देश चलाते हैं। बता दें कि आगामी एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।
इससे पहले भी उन्होंने ट्विट कर कृषि कानूनो को वापस लेने की मांग की। इस ट्विट पर उन्होंने लिखा कि-“विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं।”-महात्मा गांधी।
एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी क़ानून वापस लिए जाए।