राहुल गांधी का बयान, हमें निडर की जरूरत, डरने वाले जाएंगे बीजेपी में, निडर में प्रशांत किशोर की तरफ इशारा तो नहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने दो टूक कहा कि डरने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाएंगे। बीजेपी डर दिखाकर अपने साथ करती है। जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं। सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये बात कही। राहुल ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि-सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए, सिंधिया जी डर गए कि बीजेपी मेरा महल ले जाएगी। घर ले जाएगी तो वो बीजेपी में चले गए।
राहुल ने कहा कि जो डर गए वो बीजेपी में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा। सिंधिया के अलावा हाल में ही जितिन प्रसाद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। राहुल ने कहा कि हमें निडर लोग चाहिए। जो डर रहे हैं उन्हें कहो-जाओ भागो, नहीं चाहिए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगे कहा कि दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं. उन्हें ले कर आओ। कांग्रेस में शामिल करो। ये निडर लोगों की पार्टी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद से पहले रीता बहुगुणा जोशी, हेमंत बिस्वा शर्मा, जगदंबिका पाल, चौधरी बीरेंद्र सिंह, राधाकृष्ण विखे पाटिल और नारायण राणे जैसे कांग्रेस के कद्दावर नेता भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में आने वालों में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संभावना जताई जा रही है। प्रशांत किशोर की राहुल गांधी, सोनिया और प्रियंका से मुलाकात हो चुकी है। माना जा रहा है कि संगठन को मजबूत करने और दूसरे दलों से तालमेल बैठाने की उन्हें जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव के रूप में दी जा सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।