Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 4, 2025

लोकसभा की कार्यवाही से हटाया गया राहुल गांधी का भाषण, कांग्रेस बोली- दफन कर दिया गया लोकतंत्र

संसद में मंगलवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने पीएम मोदी और उद्योगपति अडानी के संबंधों को उजागर किया। अडानी विवाद को लेकर राहुल गांधी ने पूछा था कि आखिर सरकार और अडानी के बीच रिश्ता क्या है? उन्होंने कहा था कि गौतम अडानी आखिर 609वें नंबर के व्यक्ति से दूसरे नंबर के सबसे अमीर आदमी कैसे बन गए। यह पूरा जादू मोदी सरकार आने के बाद से हुआ है। राहुल गांधी के आरोपों पर स्मृति ईरानी ने शाम को जवाब दिया था। अब आज पीएम नरेंद्र मोदी का संसद में भाषण होने जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस भाषण में राहुल गांधी को अपने ही अंदाज में जवाब दे सकते हैं।
दफन कर दिया गया लोकतंत्रः जयराम रमेश
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी का भाषण हटा दिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसा करके लोकसभा में लोकतंत्र को दफन कर दिया गया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूरे बजट में अल्पसंख्यकों का जिक्र तक नहींः ओवैसी
एआइएमआइएम के सांसद असदुद्दीनओवैसी ने कहा कि सरकार का डेटा ही कहता है कि 25 फीसदी मुस्लिम बच्चे गरीबी के चलते पढ़ाई नहीं कर पाते। उनका एनरोलमेंट सबसे कम है और ड्रॉप आउट सबसे ज्यादा है। इसके बाद भी अल्पसंख्यक कल्याण के लिए सरकार ने बजट घटा दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में 19 फीसदी अल्पसंख्यक का जिक्र तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आपने 40 फीसदी बजट घटा दिया और स्कॉलरशिप के 560 करोड़ रुपये कम कर दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खड़गे का पीएम पर तंज, बोले- नफरत फैलाने वालों पर ‘मौनी बाबा’ क्यों बने
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर आप देश में नफरत फैलाने वालों पर शांत क्यों हैं। मौनी बाबा क्यों बने हुए हैं। इस पर भाजपा सांसदों ने ऐतराज जताया। वहीं स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप सीनियर सांसद हैं। आपको इस तरह की टिप्पणियां करने से बचना चाहिए। राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर मौनी बाबा वाला तंज कस दिया। इस पर भाजपा सांसदों ने विरोध जताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वाजपेयी का जिक्र, संसद में हंगामा
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा भी हुआ। खड़गे ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री बैन किए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस मसले पर तो वाजपेयी जी ने भी राजधर्म के पालन की बात कही थी। वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया तो खुद ही बेल पर बाहर हैं। परिवार के लिए सबसे सुरक्षित जगह इटली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्ता से बाहर होने पर बौखला गए हैं। यदि उन्हें जनता वोट नहीं दे रही है तो क्या करें।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *