भारत चीन सीमा विवाद पर फिर राहुल गांधी का वार, पीएम से पूछा-हम कब वापस लेने जा रहे हैं अपनी जमीन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। इस बार उन्होंने भारत चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री पर वार किया। उन्होंने इस मसले पर ट्विट करके पीएम से पूछा कि हम अपनी जमीन को कब वापस लेने जा रहे हैं। उन्होंने इस मसले पर ट्वीट करते हुए चीन मामले में सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की है। इसमें भारत और चीन के बीच सीमा मु्द्दे पर 12वें दौर की सैन्य बातचीत बिना किसी निष्कर्ष के खत्म होने का जिक्र है। राहुल ने लिखा-मोदी जी व उनके चापलूसों ने हज़ारों किलोमीटर भारतीय भूमि चीन को सौंप दी। हम इसे कब वापस हासिल कर रहे हैं?
ऐसा नहीं है कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने पहली बार ट्विट किया हो। इससे पहले राहुल ने 31 जुलाई को भी सीमा मामले को लेकर ट्वीट करके केंद्र सरकार पर ‘प्रहार’ किया था। तब उन्होंने लिखा था कि- न राष्ट्रीय सीमा सुरक्षित, न राज्य सीमा। विवादों व दंगों को हमारे देश की पवित्र भूमि में बीज की तरह बोया जा रहा है। इसका परिणाम भयानक है और होगा। कोरोना टीकाकरण अभियान हो या इस महामारी को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी। जरूरी दवाओं की कालाबाजारी, ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफे का मामला। या फिर चीन से सीमा विवाद का मुद्दा, राहुल ने सरकार को हर मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है।
रविवार को कोरोना वैक्सीन के मसले पर राहुल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पर परोक्ष रूप से हमला बोला था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि-व्हेयर आर वैक्सीन्स (टीके कहां है) हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया-जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गई। कांग्रेस नेता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मांडविया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि-भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है.।इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है। अब तो उन पर और देश पर आपको भी गर्व होना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।