राहुल गांधी का आरोपः अडानी को सरकार ने दिया ब्लैंक चेक, 32 हजार करोड़ का किया घोटाला, बिजली हुई महंगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी और पीएम मोदी के संबंधों को लेकर सवाल खड़े किए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि अडानी ने 32 हजार करोड़ रुपये का कोयला घोटाला किया। उन्होंने ये भी कहा कि अडानी की वजह से ही बिजली महंगी मिलती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और उसका हिन्दुस्तान में रेट डबल हो जाता है। वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एफटी ने प्रकाशित की थी रिपोर्ट
गौरतलब है कि लंदन स्थित प्रतिष्ठित वित्तीय दैनिक, फाइनेंशियल टाइम्स ने एक विस्तृत जांच प्रकाशित की थी। इसका शीर्षक था- अदानी कोयला आयात का रहस्य, जिसका मूल्य चुपचाप दोगुना हो गया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अदानी भारत का सबसे बड़ा निजी कोयला आयातक है और महंगाई बढ़ा रहा है। ईंधन की बढ़ती लागत के कारण लाखों भारतीय उपभोक्ता और व्यवसाय बिजली के लिए अधिक भुगतान कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एफटी रिपोर्ट बताती है कि रिकॉर्ड से पता चलता है कि पिछले दो वर्षों में अडानी ने ताइवान, दुबई और सिंगापुर में अपतटीय मध्यस्थों का उपयोग करके 5 अरब डॉलर मूल्य का कोयला आयात किया, जो कई बार बाजार मूल्य से दोगुने से भी अधिक था। इनमें से एक कंपनी का स्वामित्व एक ताइवानी व्यवसायी के पास है, जिसे हाल ही में एफटी द्वारा अडानी कंपनियों में एक बड़े छिपे हुए शेयरधारक के रूप में नामित किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एफटी ने 2019 और 2021 के बीच 32 महीनों में एक अडानी कंपनी द्वारा इंडोनेशिया से भारत तक कोयले की 30 शिपमेंट की भी जांच की। सभी मामलों में आयात रिकॉर्ड में कीमतें संबंधित निर्यात घोषणाओं की तुलना में कहीं अधिक थीं। यात्राओं (ट्रांसपोर्टेशन) के दौरान, संयुक्त शिपमेंट का मूल्य बेहिसाब 70 मिलियन डॉलर से अधिक बढ़ गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब राहुल गांधी ने किया हमला
एफटी की रिपोर्ट पत्रकारों को दिखाते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और अडानी पर हमला किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, अडानी की जेब में पैसा जाता है। अडानी की रक्षा भारत के पीएम कर रहे हैं। दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है, लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया हुआ है। वो जो मर्जी चाहें कर सकते हैं। लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें। पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते? शरद पवार की अडानी से नजदीकी को लेकर सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि शरद पवार देश के पीएम नहीं हैं, वो अडानी की रक्षा नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैं शरद पवार से अडानी को लेकर सवाल नहीं पूछता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मीडिया पर भी उठाए सवाल
उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोयले का गलत दाम दिखा बिजली की कीमत बढ़ा कर अडानी ने लोगों की जब से 12 हजार करोड़ रुपए वसूले हैं। बिजली की बढ़ती कीमत के पीछे अडानी हैं। हैरानी है कि मीडिया इस पर सवाल नहीं उठाती। ऐसी खबर से सरकार गिर जाती है। हम कर्नाटक और राजस्थान में लोगों को सबसिडी दे रहे हैं, जबकि अडानी कीमत बढ़ा रहे हैं। पीएम चुप क्यों हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।