राहुल गांधी ने किया सबको हैरान, किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर से पहुंचे विजय चौक, पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को किया गिरफ्तार
किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्षी दल कांग्रेस लगातार संसद से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस किसानों के प्रति समर्थन जताने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है। पैंट शर्ट पहने राहुल गांधी ट्रैक्टर चला रहे थे। उनके साथ कई कांग्रेस नेताओं के हाथों में किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग से जुड़ी तख्तियां थीं।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसान खुश हैं और धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी और न जाने क्या-क्या कहां जा रहा है। हकीकत है कि किसानों के अधिकारों को छीना जा रहा है। राहुल ने कहा कि मैं किसानों का संदेश लेकर आया हूं। वे किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में इन मुद्दों पर बहस नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।
उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि इन कृषि कानूनों से सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों को ही भला होगा। गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, जहां विपक्ष लगातार सरकार को कृषि कानूनों, महंगाई और पेगासस जासूसी के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रहा है। मानसून सत्र के पहले हफ्ते में लगातार हंगामे के कारण कामकाज नहीं हो सका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
जय कांग्रेस, जय किसान, जय हिन्द