पेगासस मामले में राहुल गांधी बोले-सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर लगाई मुहर, सच्चाई सामने आने को लेकर हूं आश्वस्त

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे तीन सवाल थे। किसने पेगासस को खरीदने की अनुमति दी। क्योंकि केवल सरकार ही इसे खरीद सकती है। किनके खिलाफ इस्तेमाल किया गया? जजों से लेकर बीजेपी, विपक्ष के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का नाम आया था। क्या किसी और देश के पास डाटा जा रहा था? कोई जवाब नहीं दिया गया। यह हमारे देश पर आक्रमण है। लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश है। सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है वह एक बड़ा कदम है। हमें उम्मीद है कि सच्चाई पता चलेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर पेगासस का इस्तेमाल आतंक के खिलाफ किया जाता है तो और बात है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री इसका निजी रूप से इस्तेमाल कर रहे थे तो यह अपराध है। कर्नाटक की सरकार पेगासस का इस्तेमाल कर गिराई गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में देश की सरकार देश की सुरक्षा पर हमला कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में छिपने का कोई मतलब नहीं। यही राष्ट्रीय सुरक्षा है।
पेगासस मामले पर श्री राहुल गांधी जी की प्रेस वार्ता। https://t.co/jUAsc00A5P
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2021
एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि कमेटी बुलाएगी तो सहयोग क्यों नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि सरकार जवाब नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मामला नहीं है। यह देश के अस्तित्व का सवाल है। यह लोकतांत्रिक ढांचे पर आक्रमण है। एक-दो लोगों ने यह साजिश की है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही पेगासस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय तकनीकी कमिटी के गठन किया है। इस कमिटी की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस आर वी रवींद्रन करेंगे। कोर्ट ने अपने फैसले में इस मामले में केंद्र सरकार के रवैये पर असंतोष जताया। कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने न तो आरोपों का पूरी तरह खंडन किया, न विस्तृत जवाब दाखिल किया। अगर अवैध तरीके से जासूसी हुई है तो यह निजता और अभिव्यक्ति जैसे मौलिक अधिकारों का हनन है। जब मामला लोगों के मौलिक अधिकारों से जुड़ा हो तो कोर्ट मूकदर्शक बन कर नहीं बैठा रह सकता।
पढ़ें: पेगासस मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, जांच के लिए गठित की एक्सपर्ट कमेटी, जानिए क्या है प्रकरण
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।