अमेरिका में राहुल गांधीः मोदी सरकार पर साधा निशाना, इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ, मुस्लिम लीग को बताया सेक्युलर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां वे लगातार मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर संस्थाओं को कमजोर करने, विपक्ष को प्रताड़ित करने और फोन टैपिंग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला। साथ ही एक मुद्दा ऐसा रहा, जिस पर कांग्रेस नेता मोदी सरकार के स्टैंड से सहमत नजर आए। वॉशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक सवाल पर राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि रूस के साथ हमारे संबंध हैं। रूस पर हमारी कुछ निर्भरताएं (रक्षा) हैं। इसलिए मेरा रुख भारत सरकार के समान ही होगा। आखिकार, हमें हमारे हितों का भी ख्याल रखना होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुस्लिम लीग पर पूछे सवाल कि दिया ये जवाब
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका में मुस्लिम लीग (IUML) को लेकर एक बयान दिया है। वॉशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है। मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी नॉन-सेक्युलर नहीं है। राहुल गांधी से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया था। सवाल केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से जुड़ा था। राहुल गांधी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने सवाल पूछा है, उसने मुस्लिम लीग को पढ़ा ही नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस और बीजेपी में ये है अंतर
कांग्रेस और बीजेपी के बीच यह अंतर है। क्या बीजेपी नफरत और हिंसा में लिप्त है। इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ताधारी दल समाज का ध्रुवीकरण करती है और समावेशी नहीं है और इससे भारत को नुकसान हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में खुलेपन की बातचीत की परंपरा रही है। महान नेताओं, आध्यात्मिक और राजनीतिक हस्तियों का उदाहरण देते राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने शांति, सद्भाव और बातचीत को बढ़ावा दिया। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और जासूसी के आरोप में एक वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी के बारे में एक अन्य प्रश्न पर राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर हो रही है और यह छिपी नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत के संबंध दूसरे नहीं तय कर सकते
राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और इसके संबंध हमेशा बड़ी संख्या में देशों के साथ रहेंगे। हमारे कुछ देशों के साथ बेहतर संबंध होंगे, अन्य देशों के साथ संबंध विकसित होंगे। यह संतुलन है, लेकिन यह कहना कि भारत के संबंध इस समूह के लोगों के साथ नहीं होंगे। भारत के लिए ऐसा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि भारत इतना छोटा और आत्मनिर्भर देश नहीं है कि यह सिर्फ एक साथ संबंध रखे और बाकियों के साथ नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीन को लेकर कही ये बात
कांग्रेस नेता ने चीन को लेकर कहा कि लोकतांत्रिक दुनिया गैर-लोकतांत्रिक चीन का मुकाबला करने के लिए एक विजन के साथ आने में विफल रही है। उन्होंने उत्पादन और निर्माण के लिए एक नए सिस्टम को लाने की जरूरत पर जोर दिया, जिसमें अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम कर सकें। चीन के अगले 10 साल में भारत के रिश्ते को लेकर राहुल गांधी ने कहा, यह अभी कठिन है। मेरा मतलब है कि उन्होंने हमारे कुछ क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। यह बहुत आसान (रिश्ता) नहीं है। भारत को किनारे नहीं धकेला जा सकता. ऐसा नहीं होने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एकजुट हो रहा है विपक्ष, 2024 में चौंकाएंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में कई सवालों के जवाब दिए और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष के एकजुट होने पर भरोसा जताया। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत अच्छा करेगी और लोगों को चौंका देगी।गणित लगा लीजिए, विपक्ष अपने दम पर एकजुट होकर बीजेपी को हरा देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत में विपक्ष एकजुट, जमीन पर बहुत कुछ हो रहा है
वाशिंगटन डीसी के प्रेस क्लब में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विपक्ष एकजुट है, जमीन पर बहुत कुछ हो रहा है। ये सरकार के खिलाफ छिपा हुआ अंडरकरेंट है, जो अगले चुनाव में लोगों को चौंका कर रख देगा। लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है और कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ लगातार बात कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत जोड़ो यात्रा और मानहानि केस पर कही ये बात
भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में समूचा विपक्ष संघर्ष कर रहा है. संस्थाओं पर कब्जा है। लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। इसीलिए कुछ महीनों पहले हमने पूरे भारत में यात्रा करने की सोची। वहीं खुद पर हुए मानहानि केस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पहला व्यक्ति बनूंगा, जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा मिलेगी और लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ेगी। राजनीतिक तौर पर इससे मुझे ज्यादा बड़ा मौका मिला है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।