राहुल द्रविड ने उत्तराखंड की अंडर 19 टीम को दिया मंत्र, सीएयू ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और अंडर 25 की सूची की जारी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने उत्तराखंड की अंडर-19 टीम के बेंगलुरु में चल रहे शिविर के दौरान खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाईं।
राहुल द्रविड़ बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं। वह यहां भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों की नई पौध तैयार कर रहे हैं। बेंगलुरु में ही इन दिनों उत्तराखंड की अंडर-19 टीम का प्रशिक्षण शिविर भी चल रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने राहुल द्रविड़ से इन युवा खिलाड़ियों को टिप्स देने का अनुरोध किया था, जिससे वह आगामी घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हों। इस पर राहुल द्रविड़ ने शिविर में पहुंचकर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने मीडिया को बताया कि घरेलू सत्र से पहले राहुल द्रविड़ से गुरु मंत्र पाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ ने घरेलू सत्र समाप्त होने के बाद मार्च 2022 में उत्तराखंड आने के लिए सहमति दी है। इस दौरान वह प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे।
खिलाड़ियों की सूची जारी
वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने अंडर 25 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 2021-22 के लिए सीएयू प्रेजीडेंट 11 की टीम के लिए 20 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 सत्र 2021-22 के लिए चयनित किए गए 32 खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है। देखें सूची –
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।