किसानों के समर्थन में राहुल ने किया मोदी पर वार, कहा- भारत को कमजोर कर रहे पीएम
किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार भी पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी हमला बोला है। राहुल गांधी सोशल मीडिया में कृषि कानून और आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार ट्विट कर रहे हैं।
कल भी उन्होंने ट्विट किया था कि तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद करें, इसकी सीख मोदी सरकार से लें। ऐसा तब होता है जब पीएम तीन चार पूंजीपतियों के एकमात्र हित में देश चलाते हैं।
अब राहुल गांधी ने ट्विट किया कि-एक साइड चुनने का समय है। मेरा फैसला साफ है। मैं लोकतंत्र के साथ हूँ। मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूँ। PM हमारे किसान-मजदूर पर वार करके भारत को कमजोर कर रहे हैं। फायदा सिर्फ देश-विरोधी ताकतों का होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।