जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की देहरादून शाखा के चुनाव में रघुवीर पुंडीर अध्यक्ष और सूरज मंद्रवाल जिला मंत्री पद पर जीते

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद देहरादून के त्रैवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर रघुवीर पुंडीर और मंत्री पद पर सूरज मन्द्रवाल ने सर्वाधिक मत लेकर विजय हासिल की। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेसकोर्स देहरादून में चुनाव संपन्न हुए। इसमें कुल 714 मतदाताओं में से 673 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
अध्यक्ष पद पर रघुवीर पुंडीर 360 को मत प्राप्त हुए तथा अनंत सोलंकी 276 को मत प्राप्त हुए। रघुवीर पुंडीर 84 मतों से विजयी हुए। जिला मंत्री पद पर सूरज मन्द्रवाल 331 को मत प्राप्त हुए तथा विजय बहादुर को 309 मत प्राप्त हुए। मंद्रवाल 22 मतों के अंतर से जीते। कोषाध्यक्ष पद पर कनक लता सेमवाल 359 को मत प्राप्त हुए तथा बीना गुलेरिया 277को मत प्राप्त हुए। कनकलाता सेमवाल 85 मतों से विजयी हुई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उमेश चौहान को 353 तथा राजेश डोभाल को 289 मत प्राप्त हुए। उमेश चौहान 64 मतों से विजयी हुए। चुनाव पर्यवेक्षक भगत भंडारी, दीवान सिंह रावत शिवप्रसाद डोभाल, जगमोहन रावत, रघुवीर सिंह बिष्ट, कुंवर राणा ने चुनाव संपन्न कराए। इससे पूर्व जिला संगठन देहरादून की ओर से विशेष रूप से आमंत्रित प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा तथा कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।