लॉकडाउन लगाएं, लेकिन गरीब जनता का भी रखें ध्यानः कांग्रेस
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और पूर्व दर्जाधारी मनीष नागपाल ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की ओर से लॉकडाउन अथवा कर्फ्यू लगाने से गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और पूर्व दर्जाधारी मनीष नागपाल ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की ओर से लॉकडाउन अथवा कर्फ्यू लगाने से गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे भी ध्यान में रखकर सरकार को इन लोगों के हित में कोई फैसला लेना चाहिए।
एक सयुक्त बतान में धीरेंद्र प्रताप ने कहा गरीब मजदूर जो प्रतिदिन दिहाड़ी करके अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था, आज उसके सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। एक तो महामारी व उस पर से भुखमरी से मरने की आशंका बन रही है। सरकार को चाहिए कि बीपीएल, एपीएल व सफेद कार्ड धारकों को तत्काल 25, 25 किलो गेहूं व चावल, 5 किलो दाल, 3 किलो रिफाइंड, 4 किलो चीनी प्रत्येक माह के हिसाब से फ्री उपलब्ध करानी चाहिए । दूसरे बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाएं लोगों पर ऋण वसूली के लिए अनावश्यक दबाव बना रही हैं, पूरा ब्याज भी मांग रहे हैं। इस पर भी सरकार को अंकुश लगाना चाहिए। क्योंकि कई जगह देखने में आया है कि यह लोग ऋणी को प्रताड़ित करने जैसा कार्य भी कर रहे हैं ।
मनीष नागपाल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करें। वेंटीलेटर, बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन व अन्य दवाएं भी उपलब्ध कराए।
केवल कोरोना ही नहीं, अन्य बीमारियों के भी मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं। जहां पर भी कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है, उन प्राइवेट अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। ताकि उसके परिवार जन भी इलाज होते हुए देख सकें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।