पुष्पा का जादू जानवरों पर भी छाया, गोरिल्ला करने लगा श्रीवल्ली के हुकस्टेप, देखें वीडियो

बीते साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई इस फिल्म के गानों और डायलॉग पर लोग बढ़चढ़ कर रील्स बना रहे हैं, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े तक सभी पर इस फिल्म का खुमार देखने को मिल रहा है। अब इस लिस्ट में जानवर भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो एक गोरिल्ला, सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के श्रीवल्ली सॉन्ग का हुकस्टेप करते दिख रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो एक चिड़ियाघर का है, जिसमें दर्शकों को देख अपने बाड़े में टहलते हुए एक गोरिल्ला आगे आता है। बाड़े की बाउंड्री के पास पहुंचते ही गोरिल्ला सीढ़ी पर खड़े होकर तिरछा चलने लगता है। गोरिल्ला की इस चाल को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद इस वीडियो को किसी क्रिएटिव कंटेंट क्रिएटर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के श्रीवल्ली सॉन्ग से एडिट कर दिया है। इस दौरान एकाएक यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
View this post on Instagram
वीडियो में दिख रहे गोरिल्ला का हुकस्टेप एकदम कमाल का है, जो की सॉन्ग के हुकस्टेप की तरह ही लग रहा है। गोरिल्ला के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही 11 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देखकर यूजर्स बढ़चढ़ अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।