पुष्पा बनी फायर, शादी से पहले भावी पति को सरप्राइज मीटिंग के बहाने बुलाया, चाकू से गले में ताबड़तोड़ कर दिए प्रहार
जब परिजनों ने पुष्पा नाम की लड़की की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ तय कर दी तो वह फायर बन गई। उसने मंगेतर को रास्ते से ही हटाने के लिए ऐसी खौफनाक चक्रव्यूह रचा कि जो भी सुनेगा भौंचक्का रह जाएगा।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/04/puspa-2.png)
22 वर्ष की पुष्पा स्कूल ‘ड्रापआउट’ है। उसने राम नायडू नाम के मंगेतर से मिलने के पहले तीन चाकू खरीदे। पु्ष्पा के बुलाने पर राम जब मिलने लिए पहुंचा तो युवती ने उसकी गर्दन पर वार किए। हमले की वजह को माता-पिता की ओर से चुने गए युवक से युवती का शादी करने को इच्छुक न होना है। घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के चूडावरम की है। पुलिस के मुताबिक, युवती ने ‘सरप्राइज मीटिंग’ के बहाने इस युवक को मिलने के लिए बुलाया और कथित तौर पर उसकी गर्दन पर वार किए। राम नायडू, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) में वैज्ञानिक है। उसकी शादी अगले माह पुष्पा के साथ तय थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस गौतमी ने बताया पुष्पा का पूर्व का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुष्पा ने अपने भावी पति को मिलने के लिए ‘सरप्राइज मीटिंग’ के बहाने एक पहाड़ी पर मंदिर के पास बुलाया और वहीं उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। राम नायडू को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी सफेद शर्ट खून से तरबतर थी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह माता-पिता की ओर से चुने गए युवक राम नायडू से विवाह नहीं करना चाहती थी। उसने इस विवाह को लेकर विरोध भी जताया था, लेकिन माता-पिता ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।