पंजाबी सर्वसमाज ने किया दिए, बत्ती और तेल का वितरण, कांग्रेस नेताओं ने भी निभाई भागीदारी
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। इस दिन को एक इवेंट बनाते हुए देशभर में दिवाली के रूप में मनाने के लिए बीजेपी, आरएसएस आदि ने ताकत झोंकी हुई है। वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भी 22 जनवरी को मंदिरों में विशेष आयोजन की घोषणा की है। वहीं, उत्तराखंड में भी 22 जनवरी को होने वाले आयोजनों को लेकर किए जा रहे कार्यक्रमों में भी कांग्रेस नेता भागीदारी कर रहे हैं। मकसद ये है कि लोगों को ये संदेश देना है कांग्रेस हिंदू धर्म की विरोधी नहीं है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि हमारी स्पष्ट राय है कि राम मंदिर जो भी जाना चाहता है, वह जा सकता है। कांग्रेस पार्टी का भी कोई शख्स जा सकता है, लेकिन हम 22 जनवरी को जाएं, यह जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फंक्शन राजनीतिक बन गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज किशन नगर चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पंजाबजी सर्वसमाज की ओर से लोगों को दिए, बत्ती और तेल का वितरण किया गया। ताकि गरीब व्यक्ति भी अपने घर में 22 जनवरी को दिपक जला सके। दिए, बत्ती और सरसों के तेल का वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस नेता एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी भागीदारी निभाई। इस मौके पर उन्होंने उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के लिए आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं। प्रभु श्री राम जी की कृपा और आशीर्वाद सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक राजकुमार, देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, प्रदेश सचिव दीप बोहरा, पूर्व पार्षद मोहन जोशी, कोमल बोहरा व संगीता गुप्ता, अनुराग गुप्ता, प्रेम सेठी, नीनू सेठी, राजू प्रजापति, राजू बहुगुणा, अमित अरोड़ा, विनय प्रजापति, विचित्र शर्मा, जितेंद्र चौहान व अन्य उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।