हरीश रावत के घर पहुंची पंजाब सरकार, केदारनाथ धाम पहुंचकर किए दर्शन
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा और कांग्रेस के पंजाब प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी उत्तराखंड दौरे पर आए। पंजाब की राजनीति के ये दिगज्ज आज केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। केदारनाथ धाम में दर्शन के बाद की तस्वीर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर में शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि-जिंदगी नाजुक है, इबादत से संभालो…. केदारनाथ में, भगवान शिव का निवास….हर हर महादेव! इससे पहले सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व सीएम महासचिव हरीश रावत के आवास पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रावत से शिष्टाचार भेंट की।
इस मौके पर पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में सब कुछ ठीक हो, इसके लिए बाबा केदार के द्वार पर पूरी पंजाब सरकार आज जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब की स्थिति बेहतर हुई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में ऑल इज वेल होने के बाद सभी केदारनाथ धाम पर पूजा अर्चना करने जा रहे हैं। बाबा केदार सब पर अपना आशीर्वाद कृपा बनाएं, इसकी कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। उनके दौरे से ठीक पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू केदारनाथ धाम जा रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे थे। यहां उन्होंने केदारनाथ धाम के पुराने स्वरूप के अनुसार ही हक-हकूकधारियों और पुजारियों की व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं करने का भरोसा देकर पीएम मोदी से भी सवाल किए थे।





