हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रेलवे ने नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा का अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत रेलवे की ओर से की जाने वाली पिलरबंदी की कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में आज हजारों लोग कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर बैठ गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। विरोध कर रहे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठे हैं। मौके पर पुलिसबल भी तैनात है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र धौनी भी मौजूद हैं। रेलवे अधिकारी पहले से वहां मौजूद हैं। यहां अतिक्रमण हटाने के लिए सीमांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रेलवे भूमि को लेकर पिलर लगाने की कार्रवाई के तहत पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक किया है। रेलवे बाजार, नया बाजार एवं ताज चौराहे के आसपास के क्षेत्र की दुकानें बंद की गई हैं। गौरतलब है कि रेलवे की जमीन पर पिलर लगाने के साथ ही अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए जाएंगे। हाई कोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है।