किराए के मकान में देह व्यापार, चार महिलाओं को कराया मुक्त, संचालिका और ग्राहक गिरफ्तार

नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस मामले में देह व्यापार को संचालन करने वाली महिला सहित एक ग्राहक को आपत्तिनजर सामान के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, मकान से मिली चार महिलाओं को मुक्त करा दिया गया है। इन महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। ये अभियान पुलिस के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की ओर से चलाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने होटल, स्पा सेंटरों, रिजॉर्ट में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सेल को सूचना पर हल्द्वानी के टीपी नगर स्थित डहरिया में एक किराए के मकान में देह व्यापार चल रहा है। इस पर इस मकान में छापा मारकर चार पीड़ित महिलाओं को बरामद किया। इनमें एक नेपाली महिला है। साथ ही इस देह व्यापार का संचालन करने वाली महिला एक पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूछताछ में पता चला कि महिला ने उक्त मकान आठ हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से लिया है। इसी में वह देह व्यापार का धंधा संचालित कर रही थी। वहीं, मकान मालिक लीला की ओर से किराएदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत उसका पांच हजार रुपये नगद चालान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं आरोपी
1- पूजा सिंह पत्नी अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मालखेती ग्राविस गोदावरी वार्ड नंबर 10 जिला कैलाली नेपाल हाल निवासी फेज-03 ईको टाउन डहरिया टीपी नगर हल्द्वानी।
2- गौरव कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम ताजपुर पी.ओ. किरमचा मिलक रामपुर यूपी हाल निवासी कत्या फैक्ट्री रामपुर रोड हल्द्वानी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।